विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2018

कृति सेनन ने खरीदी ऑडी क्यू7 कार, कंपनी ने कही ये चौंकाने वाली बात

बॉलीवुड स्टार कृति सेनन ने ऑडी की लोकप्रिय कार ऑडी क्यू7 खरीदी है.

कृति सेनन ने खरीदी ऑडी क्यू7 कार, कंपनी ने कही ये चौंकाने वाली बात
नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार कृति सेनन ने ऑडी की लोकप्रिय कार ऑडी क्यू7 खरीदी है. ऑडी इंडिया के प्रमुख राहिल अंसारी ने खुद जाकर कार की डिलिवरी की और ऑडी क्यू7 की चाबी आधिकारिक रूप से सेनन को सौंपी. ऑडी के बारे में कीर्ति सेनन ने कहा, मैं इस खूबसूरत कार का मालिक बनने को लेकर काफी उत्साहित हूं और मैं इस पर घूमने जाना पसंद करूंगी. मैं ऑडी क्यू7 की प्रशंसक हूं और इसमें मिलने वाले आराम, जगह और ड्राइवबिलिटी की प्रशंसक हूं. यह मेरी पसंद की चीजों में शामिल है.

'अर्जुन पटियाला' में दिखेंगे कृति सेनन व दिलजीत, आ गई फिल्म रिलीज डेट

ऑडी इंडिया के प्रमुख राहिल अंसारी ने कहा, हम कृति सेनन को ऑडी परिवार का हिस्सा बनाकर खुश हैं. ऑडी 'युवा दिमाग वाले सफल लोगों' का ब्रांड है, जो ऊर्जावान और रचनात्मक है तथा हर तरह से समकालीन हैं. कृति के लिए ऑडी क्यू7 एक आदर्श पसंद है, जो स्टाइल के साथ ही महान व्यक्तित्व का प्रतिनिधित्व करता है और ट्रेंडसेटर है. ऑडी ब्रांड स्पोर्टीनेस, प्रगतिशीलता और परिष्कार का प्रतीक है और कृति इन गुणों को वास्तव में व्यक्त करती हैं, चाहे वह ऑनस्क्रीन हो या ऑफस्क्रीन हों.
कृति सैनन ने इस पंजाबी सुपरस्टार के साथ ली सेल्फी, और फिर कर दिया यह ऐलान

राहिल ने कहा बॉलीवुड हस्तियों, बड़े उद्योगपतियों और विचारवान नेतृत्व की लोकप्रिय पसंद होने के कारण ऑडी क्यू7 भारत में लक्जरी खंड में सबसे आगे है. ऑडी क्यू7 में 3.0 टीडीआई इंजन है, जो 249 बीएचपी की पॉवर और 600 एनएम का टार्क देती है. यह 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार महज 7.1 सेकेंड में पकड़ लेती है.

VIDEO: थोड़ी लंबी लेकिन रोमांटिक कॉमेडी 'बरेली की बर्फी'​

(इनपुट आईएएनएस से)

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com