बॉलीवुड में अकसर एक ट्रेंड देखा गया है कि अधिकतर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर और एक्टर्स के बच्चे फिल्मों की ही राह चुनते हैं. वह किसी और फील्ड में अपना करियर बनाने के बजाय फिल्मों की आसान राह चुनते हैं, जहां उन्हें सबकुछ एकदम तैयार मिल जाता है. लेकिन बॉलीवुड सितारों के कुछ ऐसे भी बच्चे हैं जिन्होंने फिल्मों की राह नहीं चुनी. आज हम आपको ऐसे स्टार किड्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने बॉलीवुड या फिल्मों में अपना करियर न बनाकर अलग फील्ड चुनी है और आज वह बेहद कामयाब हैं. आइए देखते हैं लिस्ट..
रिद्धिमा कपूर
कपूर खानदान में खास तौर से लड़कियों को फिल्मों में काम करने की मनाही रही है. लेकिन कपूर गर्ल्स ने ये ट्रेडिशन तोड़ा और बॉलीवुड में कामयाब भी हुईं. फेमस एक्टर ऋषि कपूर की बेटी ने अपनी मां नीतू और भाई रणबीर कपूर की तरह फिल्मों में भाग्य न आजमा कर जूलरी डिजाइनर बनना पसंद किया. रिद्धिमा की जूलरी बहुत सी फिल्मों में भी इस्तेमाल होती हैं. कई फेमस एक्टर्स उनकी डिजाइन की हुई जूलरी पहनना पसंद करती हैं और उसे प्रमोट भी करती हैं.
अंशुला कपूर
फेमस प्रोड्यूसर डायरेक्टर बोनी कपूर की बेटी और अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर ने पिता और भाई के फिल्म इंडस्ट्री में होते हुए भी अलग राह चुनी. वह एक्टिंग करने या प्रोडक्शन में जाने की जगह ब्रांड प्रमोटर बन गईं हैं. फिलहाल अंशुला एक बड़ी कंपनी में ऑपरेशनल मैनेजर हैं.
त्रिशला दत्त
संजय दत्त और ऋचा शर्मा की बेटी त्रिशला चाहतीं तो फिल्मों में आसानी से करियर बना सकती थीं. उनकी फैमिली तो सितारों की फैमिली रही है. त्रिशला ने क्रिमिनल लॉयर बनना तय किया. त्रिशला दत्त संजय दत्त की पहली पत्नी ऋचा शर्मा की बेटी हैं. साल 1996 में गंभीर बीमारी के चलते ऋचा की मृत्यु हो गई थी.
लैला खान
कुछ अलग फील्ड चुनने के मामले में अगला नाम फिरोज खान की बेटी लैला खान का है. लैला एक्टर या फिर डायरेक्टर नहीं हैं वह एक आर्टिस्ट हैं. वह एक से बढ़कर एक पेंटिंग्स बनाती हैं और उनकी ऑक्शन करती हैं.
कृष्णा श्रॉफ
जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ फिटनेस एक्सपर्ट है. वह मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स फिटनेस सेंटर मैट्रिक्स की संस्थापक है. वह कई मौकौं पर साफ कर चुकी हैं कि एक्टिंग में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं