
Kingdom Movie: सन ऑफ सरदार 2 और धड़क से पहले सिनेमाघरों में साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की किंगडम सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म की चर्चा ट्रेलर रिलीज होने के बाद से खूब सुनने को मिल रही थी. वहीं अब एडवांस बुकिंग के मामले में भी फिल्म अच्छी ओपनिंग करते हुए नजर आ रही है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि किंगडम के लिए पहली पसंद विजय देवरकोंडा नहीं बल्कि साउथ के सुपरस्टार राम चरण थे.
एक्शन पैक्ड ड्रामा किंगडम में विजय देवरकोंडा सूर्या के रोल में नजर आ रहे हैं. लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो पहले फिल्म के डायरेक्टर गौतम तिन्नुरी ने इस रोल के लिए राम चरण को अप्रोच किया था जब वह आचार्य की शूटिंग कर रहे थे. वहीं राम चरण भी फिल्म की स्क्रिप्ट से इम्प्रैस थे. इसके चलते मेकर्स राम की हां होते ही फिल्म की शूटिंग के लिए तैयार थे. वहीं रामचरण ने भी एक्स पर ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दिया था. लेकिन नवंबर 2022 में फिल्म हमेशा के लिए बंद हो गई. हालांकि फिल्म को दोबारा बनाने की तैयारी की गई, जिसके बाद विजय देवरकोंडा को इस रोल के लिए चुना गया.
गौरतलब है कि 'जर्सी' के निर्देशक गौतम तिन्नानुरी द्वारा निर्देशित 'किंगडम' एक अंडरकवर एजेंट सूर्या के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक जोखिम भरे मिशन पर है. उसे दुश्मन के क्षेत्र में घुसपैठ करने का काम सौंपा गया है. फिल्म में कुछ शानदार एक्शन सीक्वेंस के साथ-साथ गहरे भावनात्मक पहलू भी देखने को मिलेंगे. एडवांस बुकिंग की बात करें तो एडवांस बुकिंग के शुरू होने के 24 घंटे में 100000 टिकट बिक चुके हैं, जिसके चलते लगता है कि यह फिल्म तगड़ी ओपनिंग कर सकती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं