विज्ञापन
This Article is From Feb 02, 2024

KGF स्टार यश की पत्नी राधिका पंडित को देखा है ? ये फोटोज देख लीं तो बन जाएंगे उनकी खूबसूरती के फैन

Radhika PanditLatest Photos: केजीएफ स्टार यश की पत्नी राधिका पंडित की नई फोटोज इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही हैं. इन फोटोज में राधिका बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.

KGF स्टार यश की पत्नी राधिका पंडित को देखा है ? ये फोटोज देख लीं तो बन जाएंगे उनकी खूबसूरती के फैन
Radhika PanditLatest Photos: यश और राधिका पंडित
नई दिल्ली:

फैंस के बीच रॉकी भाई के नाम से मशहूर केजीएफ स्टार यश की पत्नी राधिका पंडित (Radhika PanditLatest Photos) ने हाल ही में अपनी लेटेस्ट फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कीं तो उनके फैंस तारीफों के पुल बांधने में लग गए. यकीनन अगर आप उनकी लेटेस्ट तस्वीर देखेंगे तो तृप्ति डिमरी, रश्मिका मंदाना, सामंथा, कैटरीना को भी भूल जाएंगे. आपको बता दें कि यश की तरह उनकी पत्नी राधिका भी खूबसूरत एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं और वो टॉलीवुड में कई फिल्में कर चुकी हैं. उनकी तस्वीरों पर हर कोई कमेंट कर रहा है कि राधिका जल्दी सिल्वर स्क्रीन पर आओ ताकि रॉकी भाई के साथ साथ आपका काम भी देखने को मिले.

खूबसूरती के क्या कहने! 

राधिका ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी एक खूबसूरत फोटो अपलोड की है. इस फोटो में राधिका बेहद खूबसूरत और एलिगेंट नजर आ रही हैं.  इन तस्वीरों में राधिका ने मस्टर्ड कलर का बहुत ही खूबसूरत सा ड्रेस पहना है जिसमें वो ग्लैमरस के साथ साथ ग्रेसफुल भी दिख रही हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा है - हैलो दि मंथ ऑफ लव. यानी राधिका प्यार के महीने यानी फरवरी का स्वागत कर रही हैं और इसके साथ उनकी बेहद प्यारी फोटो लोगों को काफी पसंद आ रही है. आपको बता दें कि यश और राधिका साउथ के स्टार कपल के तौर पर देखे जाते हैं और उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर इस कपल की प्यारी तस्वीरें वायरल होती रहती हैं.

यश और राधिका की लव स्टोरी 

राधिका टॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस रह चुकी हैं और यश से शादी के बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली थी. हालांकि राधिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फिलहाल अपने परिवार को संभालने के साथ साथ एक शानदार जिंदगी इन्जॉय कर रही हैं. आपको बता दें कि यश और राधिका के बीच प्यार भी एक फिल्म के दौरान हुआ था. यश और राधिका ने 'ड्रामा' नाम की एक फिल्म में काम किया. इस दौरान यश का दिल राधिका पर आ गया और उनके बीच नजदीकियां बढ़ गईं. इसके बाद यश ने राधिका को प्रपोज किया और 2016 में दोनों ने गोवा में शादी कर ली. 

KGF 3 की तैयारी शुरू 

यश और राधिका के दो बच्चे हैं. इनमें बेटे का नाम यथर्व और बेटी का नाम आयरा है. यश और राधिका अपने फैंस के साथ बच्चों की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. केजीएफ के बाद यश की केजीएफ 2 भी काफी शानदार रही थी और यश इस समय फिल्मों में काफी बिजी हैं. यश जल्द ही बॉलीवुड में भी दिख सकते हैं क्योंकि उन्होंने नितेश तिवारी की फिल्म रामायण साइन की है. इसके साथ ही ये भी खबरें आ रही हैं कि यश शाहरुख खान के साथ एक बॉलीवुड फिल्म में एक्शन करते दिख सकते हैं. इसके अलावा केजीएफ 3 की तैयारियां भी जोरों पर चल रही हैं और फैंस रॉकी भाई को पर्दे पर फिर से देखने के लिए बेताब हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com