विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2023

क्यूटनेस में बॉलीवुड स्टार किड्स से भी कहीं आगे हैं KGF स्टार यश की बेटी आयरा, इनकी मासूमियत और शरारतें जीत लेंगी आपका भी दिल

बॉलीवुड स्टार किड्स को तो आप खूब देखते हैं और उन्हें खूब पसंद भी करते हैं, लेकिन आज हम आपको दिखाते हैं कन्नड़ सुपरस्टार रॉकी भाई उर्फ यश की बेटी की 5 सबसे क्यूट तस्वीरें.

क्यूटनेस में बॉलीवुड स्टार किड्स से भी कहीं आगे हैं KGF स्टार यश की बेटी आयरा, इनकी मासूमियत और शरारतें जीत लेंगी आपका भी दिल
बेहद क्यूट हैं केजीएफ स्टार यश की बेटी
नई दिल्ली:

साल 2018 में आई 'केजीएफ चैप्टर वन' और 2022 में आई 'केजीएफ चैप्टर 2' में नजर आए रॉकी भाई उर्फ यश को कौन नहीं जानता? वो साउथ इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर और सिंगर हैं. इसके साथ ही वह पर्सनल लाइफ में वो दो बच्चों के पिता भी हैं. साउथ स्टार यश को फैमिली मैन कहा जाता है क्योंकि सोशल मीडिया पर भी यश ज्यादातर अपनी प्यारी फैमिली के साथ ही नजर आते हैं. वहीं उनकी बेटी की बात करें तो वह बेहद ही क्यूट हैं. तो चलिए आज हम आपको दिखाते हैं यश की बेटी की 5 सबसे क्यूट तस्वीरें.

साउथ एक्टर यश ने 2014 में आई फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज रामचारी' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद यश की मुलाकात राधिका पंडित से नंदा गोकुला के सेट पर हुई. लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने 9 सितंबर 2016 को शादी कर ली.

यश और राधिका दो बच्चों के माता-पिता हैं. उनकी बड़ी बेटी आयरा का जन्म 2 दिसंबर 2018 को हुआ. वहीं उनका एक बेटा आयुष है जो अक्टूबर 2019 में पैदा हुआ.

अब जरा इस प्यारी सी तस्वीर में ही देख लीजिए जिसमें यश अपनी बेटी आयरा को प्यार से निहारते नजर आ रहे हैं, तो वहीं बेटी आयरा भी पापा को बहुत ही मासूमियत से देख रही हैं. यह तस्वीर यश ने डॉटर्स डे के मौके पर शेयर की थी.

यश की बेटी और बेटा में सिर्फ 1 साल का डिफरेंस है. ऐसे में दोनों एक दूसरे के साथ खूब मस्ती करते नजर आते हैं. इस तस्वीर में ही देख लीजिए जिसमें आयरा और आयुष एक जैसी ड्रेस पहने क्यूट पोज दे रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Kannad Superstar Yash, Who Is Yash Daughter, कन्नड़ सुपर स्टार यश
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com