
रणबीर कपूर और साई पल्लवी स्टारर नितेश तिवारी की रामायण सबसे बहुप्रतीक्षित परियोजनाओं में से एक है. केजीएफ फेम श्रीनिधि शेट्टी जो फिलहाल में अपनी आगामी फिल्म हिट: द थर्ड केस का प्रमोशन कर रही हैं. उन्होंने सिद्धार्थ कन्नन को बताया कि सीता की भूमिका के लिए उन्होंने लुक टेस्ट दिया था. उसके बाद यह भूमिका साई पल्लवी को मिली.श्रीनिधि ने कहा, "अब, जब शूटिंग शुरू हो चुकी है, तो मैं यह कह सकती हूं. हां, मैंने मुलाकात की और स्क्रीन टेस्ट दिया. मुझे याद है कि मैंने तीन सीन की बहुत अच्छी तरह से तैयारी की थी और उन्हें बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी. उन्हें यह बहुत पसंद आया.
डाउट था लोग पसंद करेंगे या नहीं
मैंने सुना था कि यश रामायण का हिस्सा थे और उस समय केजीएफ 2 रिलीज़ हुई थी. और यह जोड़ी हिट थी. लोग इसे पसंद कर रहे थे. बस एक या दो महीने में रामायण का ऑडिशन हुआ. तो मैं सोच रही थी, वह रावण की भूमिका निभाएंगे और मैं सीता की भूमिका निभाऊंगी. हम एक-दूसरे के खिलाफ़ खड़े होंगे. तो हो सकता है कि लोग हमें एक-दूसरे के खिलाफ़ न पचा पाएं. यह हो सकता है या नहीं भी हो सकता है."
सीता की भूमिका के लिए साईं पल्लवी किस तरह उपयुक्त हैं. इस पर श्रीनिधि ने कहा, "मुझे लगता है कि साईं पल्लवी एक बेहतरीन विकल्प हैं. मैं उन्हें फिल्म में सीता के रूप में देखना पसंद करूंगी. जैसा कि मैं हमेशा कहती हूं-जब कुछ काम करता है, तो यह बहुत अच्छा होता है. जब कुछ नहीं होता है. तब भी यह अद्भुत होता है. क्योंकि आपके लिए नए दरवाजे खुलते हैं." बता दें कि श्रीनिधि की फिल्म हिट: द थर्ड केस का निर्देशन सैलेश कोलानू ने किया है. यह फिल्म 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं