विज्ञापन

रिलीज के पहले हुआ केसरी चैप्टर 2 का बुरा बाल? एडवांस बुकिंग में अक्षय कुमार की फिल्म का बंटा ढार

अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म केसरी चैप्टर 2 की तैयारियों में लगे हैं. यह फिल्म जलियावालां बाघ के नरसंघार के ऊपर आधारित एक कोर्टरूम ट्रायल है.

रिलीज के पहले हुआ केसरी चैप्टर 2 का बुरा बाल? एडवांस बुकिंग में अक्षय कुमार की फिल्म का बंटा ढार
केसरी 2 की पहले दिन बिकी इतनी टिकटें
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म केसरी चैप्टर 2 की तैयारियों में लगे हैं. यह फिल्म जलियावालां बाघ के नरसंघार के ऊपर आधारित एक कोर्टरूम ट्रायल है. इस फिल्म में अक्षय के साथ आर माधवन, अनन्या पांडे लीड रोल्स में  नजर आएंगे. यह फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है और इसकी एडवांस बुकिंग ने अच्छी शुरुआत की है. Sacnilk के मुताबिक, इस फिल्म के लिए अब तक 4034 टिकटें बिक चुकी हैं और 1948 शोज के लिए कुल ₹12.65 लाख की कमाई हुई है. देशभर में टिकट की औसत कीमत ₹250 से कम है. आइए जानते हैं अक्षय की फिल्म की एडवांस बुकिंग के बारे में डीटेल में.

एनसीआर में एडवांस बुकिंग में बाज़ी मारी है, जहां से अब तक ₹3.54 लाख से ज़्यादा की ग्रॉस कमाई हुई है. मुंबई और बेंगलुरु क्रमशः दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं, जहां से ₹1.48 लाख से ज्यादा की एडवांस बुकिंग हो चुकी है. फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग्स मुंबई, दिल्ली, चंडीगढ़, बेंगलुरु और कोलकाता जैसे शहरों में की गई. दिल्ली में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और चीफ मिनिस्टर रेखा गुप्ता भी प्रीव्यू में शामिल हुए. 

PTI के अनुसार, रेखा गुप्ता ने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा, "यह एक शानदार फिल्म. मैंने इसका आधा पार्ट देखा और बाकी भी जरूर देखना चाहूंगी. मैं हमेशा कहती हूं कि देश के लिए मरने का मौका नहीं मिलेगा, लेकिन देश के लिए जीना तो शुरू कर सकते हैं". केसरी चैप्टर 2 अक्षय की इस साल की अक्षय की दूसरी फिल्म है. इसके बाद वे जॉली LLB 3, वेलकम टू द जंगल और हाउसफुल 5 जैसी फिल्मों में नजर आएंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com