विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2018

Karwaan Trailer: ट्रेलर में दिखा इरफान खान का जलवा; लाश, इश्क और जिंदगी की कहानी है 'कारवां'

Karwaan Trailer: Irrfan Khan की 'कारवां' तीन ऐसे अनजान लोगों के इर्दगिर्द घूमती हुई नजर आएगी जिनकी अनजाने में एक दूसरे से मुलाकात होती है और तीनों ही जीवन के विभिन्न पहलू से वाकिफ रखते है.

Karwaan Trailer: ट्रेलर में दिखा इरफान खान का जलवा; लाश, इश्क और जिंदगी की कहानी है 'कारवां'
इरफान खान की 'कारवां' का ट्रेलर हुआ रिलीज
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर इरफान खान की आगामी फिल्म 'कारवां' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर से साफ है कि फिल्म की कहानी एडवेंचर, हुल्लड़बाजी और इमोशन्स से भरपूर होगी. इरफान खान की 'कारवां' तीन ऐसे अनजान लोगों के इर्दगिर्द घूमती हुई नजर आएगी जिनकी अनजाने में एक दूसरे से मुलाकात होती है और तीनों ही जीवन के विभिन्न पहलू से वाकिफ रखते है. लेकिन इनका नसीब, जिंदगी की इस विचित्र यात्रा में तीनों को एक साथ ला कर खड़ा कर देता है. इरफान खान अपने पुराने अंदाज में दिख रहे हैं, और उनके डायलॉग दिल जीत रहे हैं. 

कैंसर से जंग लड़ रहे इरफान खान ने दर्द को किया बयान, बोले- अब सारी चिंताएं खत्म हो चुकी हैं...

फिल्म के ट्रेलर में इरफान खान के अलावा दुलकर सलमान और मिथिला पालकर अहम किरदार में दिख रहे हैं. इनकी कहानी में नयापन है, साथ ही एक्टिंग में ये माहिर नजर आ रहे हैं. ट्रेलर में इरफान खान अपने शानदार डायलॉग डिलीवरी से इंप्रैस कर रहे हैं. वीडियो में इरफान दुलकर को सलाह दे रहे हैं कि 'मय्यत पर रोमांस मत कर'...

देखें ट्रेलर...

फिल्म को केरला के खूबसूरत इलाकों में फिल्माया गया है जो निश्चित रूप से दर्शकों के लिए एक सुखद अनुभव की तरह होगा. साउथ इंडस्ट्री का जाना-माना नाम दुलकर सलमान इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में अपनी नई शुरुआत करने के लिए तैयार है. मिथिला पालकर भी इस फिल्म के साथ पहली बार बॉलीवुड में एक प्रमुख अभिनेत्री की भूमिका में नजर आएंगी.

बीमारी से जूझ रहे इरफान खान का 2 महीने बाद आया ट्वीट, इमोशनल होकर दी ये जानकारी

इरफान खान अभिनीत यह फिल्म रोनी स्क्रूवाला के क्रिएटिव प्रोडक्शन हाउस आरएसवीपी और ईशका फिल्म्स द्वारा निर्मित है. आकर्ष खुराना द्वारा निर्देशित 'कारवां' इस साल 10 अगस्त को रिलीज होगी.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com