विज्ञापन

Karuppu का टीजर रिलीज, पर्दे पर लौटा असली गजनी, सूर्या का एक्शन देख भूल जाएंगे पुष्पा

Karuppu Teaser: सूर्या के 50वें जन्मदिन के मौके पर उनकी आगामी फिल्म करुप्पु का टीजर बुधवार को रिलीज किया गया. यह टीजर सूर्या के दमदार अंदाज को दिखाता है, जिसमें हाई-वोल्टेज एक्शन देखने को मिल रहा है.

Karuppu का टीजर रिलीज, पर्दे पर लौटा असली गजनी, सूर्या का एक्शन देख भूल जाएंगे पुष्पा
Karuppu का टीजर रिलीज, पर्दे पर लौटा असली गजनी
नई दिल्ली:

Karuppu Teaser: सूर्या के 50वें जन्मदिन के मौके पर उनकी आगामी फिल्म करुप्पु का टीजर बुधवार को रिलीज किया गया. यह टीजर सूर्या के दमदार अंदाज को दिखाता है, जिसमें हाई-वोल्टेज एक्शन देखने को मिल रहा है. इतना ही नहीं करुप्पु के टीजर में 2005 की फिल्म गजनी के मशहूर तरबूज खाने वाले सीन का रीमेक और स्थानीय देवता का सांस्कृतिक दिखाया है. करुप्पु का टीजर एक प्रभावशाली वॉइसओवर के साथ शुरू होता है, जो एक शक्तिशाली देवता की बात करता है, जिसकी पूजा मिर्च की जाती है. सूर्या इसमें दो अलग-अलग अवतार में नजर आते हैं. 

पहले अवतार में वह एक वकील के रूप में दिखते हैं, जहां वह अपना नाम सरवनन बताते हैं और कहते हैं कि उनका एक और नाम भी है. दूसरे अवतार में वह पारंपरिक ग्रामीण लुक में हैं, हाथ में दरांती लिए हुए. टीजर में हिंसक एक्शन दृश्यों की भरमार है, जो फैंस की उम्मीदों को और बढ़ाता है. गजनी का वह मशहूर सीन भी इस टीजर में शामिल है. सूर्या ने इस टीजर को एक्स अकाउंट पर शेयर किया और फैंस ने इसे खूब प्यार दिया.

करुप्पु का निर्देशन आरजे बालाजी ने किया है, और इसकी कहानी अश्विन रविचंद्रन, राहुल राज, टीएस गोपी कृष्णन और करण अरविंद कुमार ने लिखी है. फिल्म का निर्माण ड्रीम वॉरियर पिक्चर्स ने किया है. सूर्या और तृषा के अलावा, फिल्म में स्वसिका, इंद्रन्स, योगी बाबू, शिवदा, नट्टी सुब्रमण्यम और सुप्रीत रेड्डी भी हैं. फिल्म का संगीत साई अभयंकर ने तैयार किया है. करुप्पु में सूर्या एक बार फिर अपने दमदार एक्शन अवतार से दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com