विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2024

जूनियर माधुरी दीक्षित बनना चाहती थीं ये बच्ची, कभी सातवीं क्लास में देखा एक्ट्रेस बनने का सपना और आज उन्हीं के साथ दे डाली सुपरहिट फिल्म

90s की धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित का हर कोई दीवाना है. वहीं उन्हें देखकर एक्टिंग की दुनिया में आने वाली यह एक्ट्रेस भी उनकी तरह डांस करने का सपना देखती थीं.

जूनियर माधुरी दीक्षित बनना चाहती थीं ये बच्ची, कभी सातवीं क्लास में देखा एक्ट्रेस बनने का सपना और आज उन्हीं के साथ दे डाली सुपरहिट फिल्म
जूनियर माधुरी दीक्षित बनना चाहती थीं विद्या बालन
नई दिल्ली:

माधुरी दीक्षित 90 के दशक की वो आइकन हैं, जिन्हें हर कोई फॉलो करना चाहता है. लेकिन हाल ही में फिल्म 'भूल भुलैया 3' में नजर आने वाली एक्ट्रेस विद्या बालन ने एक समय 'जूनियर माधुरी दीक्षित' बनने की इच्छा व्यक्त की थी. एक पुराने इंटरव्यू में विद्या बालन ने बताया था कि कैसे 'तेजाब' में माधुरी की भूमिका ने एक किशोर लड़की के रूप में उन पर अविस्मरणीय छाप छोड़ी. उन्होंने स्वीकार किया कि माधुरी जैसा बनने का सपना उनकी तरह शायद अनगिनत लड़कियों ने देखा होगा.

वर्तमान में सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में ‘शकुंतला देवी' अभिनेत्री कहती हैं, “मैं सातवीं कक्षा में थी जब मुझे लगा कि मुझे एक अभिनेत्री बनना चाहिए. मुझे नहीं पता कि यह सही था या गलत लेकिन मैं ‘तेजाब' में माधुरी दीक्षित की अदाकारी से बहुत प्रेरित थी.”

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि यह फिल्म इतनी अच्छी है कि देश में बहुत से लोग माधुरी की तरह बनना चाहते होंगे. हालांकि मैं उनकी तरह नहीं बन सकी, लेकिन भगवान की कृपा से कम से कम मुझे फिल्मों में काम करने का अपना सपना पूरा करने का मौका मिला.”

एन. चंद्रा द्वारा निर्देशित 'तेजाब' फिल्म ने माधुरी दीक्षित को रातों-रात स्टार बना दिया. साल 1988 में रिलीज इस एक्शन रोमांस ड्रामा में अनिल कपूर उनके साथ मुख्य भूमिका में थे. दिलचस्प बात यह है कि विद्या बालन ने हाल ही में अनीस बज्मी की हॉरर-कॉमेडी 'भूल भुलैया 3' में माधुरी के साथ स्क्रीन शेयर किया है. फिल्म में बालन ने भूतिया नर्तकी मंजुलिका के रूप में अपनी प्रतिष्ठित भूमिका को दोहराया, जबकि माधुरी ने मंदिरा की भूमिका निभाई. मंदिरा और मल्लिका फिल्म में मंजुलिका और अंजुलिका का पुनर्जन्म हैं.

'भूल भुलैया 3' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है. साल 2007 में रिलीज मूल फिल्म में अक्षय कुमार और विद्या बालन ने अभिनय किया था, जबकि 'भूल भुलैया 2' में कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू नजर आईं. 'भूल भुलैया 3' में संजय मिश्रा, तृप्ति डिमरी और राजपाल यादव भी हैं. पिछले सप्ताह 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज इस फिल्म की टक्कर रोहित शेट्टी की पुलिस ड्रामा 'सिंघम अगेन' से बॉक्स ऑफिस पर हुई और दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com