विज्ञापन

डेब्यू फिल्म में बना लड़की, जब हीरो बनकर किया डेब्यू तो कहलाया सुपरस्टार, आज 1500 करोड़ है नेटवर्थ

इस लीजेंड्री स्टार ने कपिल शर्मा के शो पर बताया था कि उनके और संध्या के लुक्स में समानता होने की वजह से उन्हें बॉडी डबल का काम दिया गया था.

डेब्यू फिल्म में बना लड़की, जब हीरो बनकर किया डेब्यू तो कहलाया सुपरस्टार, आज 1500 करोड़ है नेटवर्थ
जितेंद्र की किस्मत में था हीरो बनना
नई दिल्ली:

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कई एक्टर जैसे अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, शाहरुख खान, अक्षय कुमार ने अपनी जिंदगी में बहुत स्ट्रगल किया और अपनी मेहनत और लगन के साथ आज बुलंदियों को छुआ. इन्हीं में एक और नाम शामिल है जिसने अपनी पहली फिल्म सिर्फ 100 रुपये में साइन की थी. आज इस स्टार की नेटवर्थ 1500 करोड़ रुपये है. हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं उन्होंने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और उन्हें बॉलीवुड का रीमेक किंग भी कहा जाता है. एक्टर ने 2005 में एक्टिंग से दूरी बना ली और अब वह अपनी लग्जरी लाइफ इंजॉय कर रहे हैं. हम बात कर रहे हैं लेजेंड्री स्टार, जंपिंग जैक जितेंद्र की.

एक्टर कैसे बने जितेंद्र ?

जितेंद्र के पिता एक बिजनेसमैन थे और उनका काम नकली गहने बनाने का था. उनका ज्यादातर काम फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा था. जितेंद्र को फिल्मों तक ले जाने वाला उनके पिता का बिजनेस ही था. दरअसल एक बार जितेंद्र वी.शांताराम को जूलरी डिलिवर करने गए थे. इसी मुलाकात के बाद शांताराम ने जितेंद्र को 1963 की फिल्म 'सहरा' में संध्या शांताराम के बॉडी डबल का काम दे दिया.

जितेंद्र ने कपिल शर्मा के शो पर बताया था कि उनके और संध्या के लुक्स में समानता होने की वजह से उन्हें बॉडी डबल का काम दिया गया था. इसके बाद जीतेंद्र ने वी.शांताराम की फिल्म 'गीत गाया पत्थरों ने' से बतौर हीरो फिल्मों में एंट्री ली और इसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. बताया जाता है कि एक्टर ने अपनी पहली फिल्म महज 100 रुपये में साइन की थी. हालांकि रविकांत नगाइच की जासूसी थ्रिलर फर्ज में काम करने के बाद जितेंद्र ने खुद को बॉलीवुड में एक स्टार के रूप में सेट किया. 1969 में उन्होंने जीने की राह, जिगरी दोस्त और वारिस के साथ हिट फिल्मों की हैट्रिक दी. इसके बाद उन्होंने बिदाई, खिलोना, हमजोली, खुशबू, उधार का सिन्दूर, धरम वीर, अपनापन, दिल और दीवार और स्वर्ग नरक जैसी कई हिट फिल्में दीं.

जितेंद्र ने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. इनमें से 56 हिट रहीं. उन्हें ना सिर्फ बॉलीवुड का जंपिंग जैक कहा जाता था बल्कि रीमेक किंग भी कहा जाता था. उनके नाम सबसे ज्यादा यानी 80 रीमेक में काम करने का रिकॉर्ड है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com