क्रिकेट के एशिया कप 2022 में भारत ने पहला मुकाबला जीत लिया है. भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से था. जिसमें भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन दिखाया. रोहित शर्मा की टीम ने शानदार बॉलिंग के साथ बेहतरीन बैटिंग की. भारत की इस शानदार जीत से आम से लेकर खास तक, हर कोई खुशी जाहिर कर रहा है. बॉलीवुड के कई सितारों ने भी पाकिस्तान के खिलाफ भारत की इस जीत पर खुशी जाहिर की है. बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन, रितेश देेशमुख से लेकर पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा तक, कई सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए भारत की जीत पर खुशी व्यक्त की है.
शनिवार से शुरू हुए एशिया कप में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे मेगा मुकाबले में भारत बल्लेबाज पाकिस्तान से मिले 148 रनों का पीछा किया और जीत हासिल की. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 148 रनों का लक्ष्य रखा है. एक ऐसी पिच पर जहां 160-170 रन बनते रहे हैं, वहां भारतीय गेंदबाजों खासकर भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या ने उम्दा प्रदर्शन किया. हार्दिक के फेंके 15वें और पारी के 19वें ओवर में पाकिस्तान दो-दो विकेट गंवाए. इसका असर यह रहा कि पाकिस्तान ज्यादा आजादी नहीं ले सका. और उसकी पूरी पारी 19.5 ओवरों में 147 रनों पर खत्म हो गयी.
Take a bow @hardikpandya7 !! What a match winner. Great match !! Congratulations Team India.. well played Team Pakistan. #INDvsPAK
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) August 28, 2022
YESSSSSS!!!!! C'MONNNNN 🇮🇳 #AsiaCup2022 #INDvsPAK 💙💪🏽
— Abhishek 𝐁𝐚𝐜𝐡𝐜𝐡𝐚𝐧 (@juniorbachchan) August 28, 2022
India all the way up 🚀🇮🇳
— Guru Randhawa (@GuruOfficial) August 28, 2022
Congrats 🚀 pic.twitter.com/nIqa78FmT7
Yesssssssssss India 🇮🇳 what a game. @hardikpandya7 @imjadeja thank you. India rocks ⭐️ #INDvsPAK
— arjun rampal (@rampalarjun) August 28, 2022
Yaaayyyy!!!!! Indiaaaaaaa 🇮🇳 @hardikpandya7 Man of the hour! Whatta win!!! Whatta game! #INDvsPAK
— Mukti Mohan (@thisIsMukti) August 28, 2022
Yaaayyyy!!!!! Indiaaaaaaa 🇮🇳 @hardikpandya7 Man of the hour! Whatta win!!! Whatta game! #INDvsPAK
— Mukti Mohan (@thisIsMukti) August 28, 2022
Congratulations to #RohitSharma and his team for wining #IndiaVsPakistan match. #AsiaCup2022
— Kamal Rashid Kumar (@kamaalrkhan) August 28, 2022
COME ON! #INDvsPAK pic.twitter.com/yBGp8CuhP0
— Aniruddha Guha (@AniGuha) August 28, 2022
पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही, जब उसके स्टार बल्लेबाज और कप्तान बाबर आजम (10) को भुवनेश्वर कुमार ने तीसरे ही ओवर में पवेलियन भेज को भारत को जल्द ही पहला और बड़ा विकेट दिला दिया, तो फखर जमां को आवेश खान ने छठे ओवर में कार्तिक के हाथों लपकवा दिया. पाकिस्तान के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे. एक छोर पर विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान (43 ) ने जरूर कुछ देर टिकने की हिम्मत दिखायी, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें इफ्तिखार अहमद (28) को छोड़कर सहारा नहीं मिला, जो दूसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे. टीम इंडिया के पेसरों ने स्लॉग ओवरों में अनुभवहीन पाक बल्लेबाजों के खिलाफ उम्दा गेंदबाजी की. भुवी ने चार, हार्दिक ने तीन और युवा अर्शदीप ने दो और आवेश खान ने 1 विकेट लिया. और नतीजा यह रहा कि पाकिस्तान वह स्कोर नहीं बना सका, जैसी उससे उम्मीद की जा रही थी.
शिल्पा शेट्टी ने चोटिल होने के बावजूद व्हीलचेयर पर कार्यक्रम में की शिरकत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं