
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राम रहीम के ऊपर है फिल्म
हनीप्रीत बनी हैं राखी सावंत
रजा मुराद बने हैं राम रहीम

यह भी पढ़ेंः Happy Birthday: शादीशुदा करीना कपूर खान का दिल अब इनका हो चुका है...
राखी सावंत ने ‘अब होगा इंसाफ’ के लिए पिछले दिनों शूटिंग की. फिल्म के लिए शूट किए गए गाने ‘बेवफा आइटम’ के दौरान उन्होंने बेबाकी से अपनी राय रखी.

उन्होंने बताया कि वह इस फिल्म में हनीप्रीत इंसा का किरदार निभा रही हैं, जबकि रजा मुराद राम रहीम इंसा और एजाज खान जांच अधिकारी के रोल में दिखेंगे.

यह भी पढ़ेंः Padmavati First Look: स्वागत कीजिए, 'पद्मावती' बन दीपिका पादुकोण पधार चुकी हैं...
‘बेवफा आइटम’ डांस के शूट के दौरान राखी और एजाज दोनों पूरी अपनी रौ में दिखे. ‘बेवफा आइटम’ के लिए भव्य सेट बनाया गया था.

‘अब होगा इंसाफ’ की रिलीज डेट भी जल्द एनाउंस की जाएगी. चलिए राखी को तो विवाद पैदा करना है, फिर राम रहीम से लोकप्रिय विषय इन दिनों और हो भी क्या सकता है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं