विज्ञापन
This Article is From Sep 22, 2017

कुछ यूं हुई करीना कपूर की Birthday Party में मस्‍ती, देखें Inside Photos

करीना की बर्थडे पार्टी में उनकी बहन करिश्‍मा अपने कथित बॉयफ्रेंड संदीप तोशनिवाल के साथ पहुंची तो वहीं करीना की प्रेग्‍नेंट ननद एक्‍ट्रेस सोहा अली खान यहां अपने पति कुणाल खेमू के साथ नजर आईं.

कुछ यूं हुई करीना कपूर की Birthday Party में मस्‍ती, देखें Inside Photos
नई दिल्‍ली: बॉलीवुड की डीवा करीन कपूर खान का कल बर्थडे था और इन दिनों दिल्‍ली में अपनी कमबैक फिल्‍म की शूटिंग में बिजी करीना अपने बर्थडे पर मुंबई पहुंच गई हैं. मां बनने के बाद मनाए गए करीना के इस पहले बर्थडे बैश में उनके कई करीबी दोस्‍त पहुंचे. करीना 21 सितंबर को पूरे 37 साल की हो गई और इस मौके पर मुंबई में उनके घर पर ही बर्थडे की ग्रैंड पार्टी रखी गई. पार्टी में करीना की बहन करिश्‍मा कपूर अपने कथित बॉयफ्रेंड संदीप तोशनिवाल के साथ पहुंची तो वहीं करीना की प्रेग्‍नेंट ननद एक्‍ट्रेस सोहा अली खान यहां अपने पति कुणाल खेमू के साथ नजर आईं. करीना के यह बर्थडे पार्टी उनके बेस्‍ट फ्रेंड यानी अमृता अरोड़ा और मलाइका के बिना कैसे होती. इस पार्टी में करीना के करीबी दोस्‍त करण जौहर, अर्जुन कपूर, फैशन डिजाइनर मनीष मल्‍होत्रा, संजय कपूर और उनकी पत्‍नी भी शामिल हुए.

यह भी पढ़ें: क्‍या Birthday Girl करीना कपूर खान के बारे में यह सब जानते हैं आप?
 
kareena bash

करीना की बर्थडे पार्टी में पहुंचीं उनकी बहन करिश्‍मा कपूर और दोस्‍त मलाइका अरोड़ा.

 
 

It's my best friends birthday hahaha stating the obvious

A post shared by Amrita Arora (@amuaroraofficial) on


 
 

My baby girl

A post shared by Amrita Arora (@amuaroraofficial) on


 
 

MOOD #sisterlove

A post shared by Kareena Kapoor Khan FC (@kareenakapoorteam) on


 

Birthday girl!!!!! #kareenakapoor

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on


 
 

Ki and Ka! And I am the And!!!!

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on


 
 

With the two gorgeous girls @natasha.poonawalla and #kareenakapoorkhan #ThePosers #love

A post shared by Manish Malhotra (@manishmalhotra05) on


यह भी पढ़ें: Birthday Special: क्‍या... करीना कपूर से यह रिश्‍ता बनाना चाहते थे करण जौहर ?

बता दें कि करीना इन दिनों दिल्‍ली में अपनी कमबैक फिल्‍म 'वीरे दी वेडिंग' की शूटिंग कर रही हैं. ऐसे में करीना अपना बर्थडे फैमली के साथ मनाने के लिए बुधवार रात दिल्‍ली से निकल मुंबई पहुंची. करीना के घर हुई इस पार्टी के फोटो करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर किए हैं. आप भी देखें करीना की इस पार्टी के इनसाइड फोटो.
 
kareena bash

करीना की प्रेग्‍नेंट ननद सोहा अपने पति कुणाल खेमू के साथ और अमृता अपने पति शकील के साथ

 
kareena bash

करण जौहर, अर्जुन कपूर और डिजाइनर मनीष मल्‍होत्रा भी पार्टी में नजर आए.


यह भी पढ़ें: Happy Birthday: शादीशुदा करीना कपूर खान का दिल अब इनका हो चुका है...


हां, करीना की इस बर्थडे पार्टी में तैमूर की झलक देखने को नहीं मिली है. तैमूर के जन्‍म के बाद से ही करीना अपने वजन पर काम कर रही थीं ताकि वह जल्‍द ही अपनी कमबैक फिल्‍म की शूटिंग शुरू कर सकें. फिल्‍म 'वीरे दी वेडिंग' में करीना के साथ सोनम कपूर और स्‍वरा भास्‍कर भी नजर आने वाली हैं. लेकिन इस सब के बीच भी करीना के जीवन का सबसे अहम हिस्‍सा उनका बेटा तैमूर बन गया है.

VIDEO: फिल्म 'न्यूटन' के अभिनेता राजकुमार राव से खास बातचीत



...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com