
जेनेलिया देशमुख ने कही ऐसी बात उड़ गए रितेश के होश
रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख (Genelia Deshmukh) सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि अब इंस्टाग्राम पर भी सबसे प्यारे कपल्स की लिस्ट में शुमार हो चुके हैं. यही वजह है कि इंस्टाग्राम पर अपलोड होने के कुछ सेकंड के अंदर ही उनके इंस्टा रील्स को मिलियन लाइक्स मिल जाते हैं. जेनेलिया एक बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस होने के साथ-साथ बहुत ही अंडरस्टैंडिंग और लविंग वाइफ भी हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर जेनेलिया और रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) की अमेजिंग बॉन्डिंग और लेग पुलिंग वाले फनी वीडियो देखने को मिलते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर जेनेलिया और रितेश का एंटरटेनिंग और फनी वीडियो तेजी से ट्रेंड कर रहा है.
यह भी पढ़ें
रितेश देशमुख ने सालों बाद खोला राज बोले- रिश्ता बस पक्का ही होने वाला था, लेकिन इतने में ही उसने
रितेश देशमुख ने माधुरी दीक्षित के साथ किया ऐसा डांस की हैरान फैन्स बोले- भाई बस करो भाभी क्या कहेगी...
IPL में गुजरात की जीत पर झूम उठे रितेश देशमुख के बेटे राहिल, तो KKR के हारने पर रियान हुए नाराज...देखें Video
एक बार फिर सोशल मीडिया पर जेनेलिया देशमुख का एक फनी लेग पुलिंग वीडियो फैंस को हंसने पर मजबूर कर रहा है. दरअसल जेनेलिया देशमुख ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर पति रितेश देशमुख और दो और फ्रेंड्स के साथ एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में जेनेलिया अपनी फ्रेंड एकता पारेख के साथ मिलकर रितेश और राजीव पारेख की टांग खींचती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में जेनेलिया और एकता बैठे हुए हैं जबकि रितेश और राजीव उनके पीछे खड़े नजर आ रहे हैं. वीडियो की शुरुआत में एकता जेनेलिया से पूछती है कि, 'क्या तुम्हें लगता है, पुरुष जरूरी होते हैं?' जिसका जवाब देते हुए जेनेलिया कहती हैं कि 'किस लिए?' जेनेलिया के एक्सप्रेशन उनके जवाब के साथ पूरी तरह मैच करते हुए देखे जा सकते हैं. ये जवाब सुनते ही रितेश और राजीव दोनों शॉक्ड हो जाते हैं.
जेनेलिया देशमुख के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अगर नजर डालें तो उनके इंस्टा रील्स देखकर यकीनन आप इंप्रेस हो जाएंगे. एक्ट्रेस का प्रोफाइल मस्ती भरे फनी वीडियो से भरा पड़ा है. इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही जेनेलिया ने एक फनी कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने लिखा कि ऑन अ सीरियस नोट, क्या आपको भी लगता है कि मैन इंपॉर्टेंट हैं. मैं और एकता, राजीव और रितेश से बहुत प्यार करते हैं लेकिन थोड़ा क्रूर बनने में क्या नुकसान है.' इसी के साथ ही जेनेलिया ने हंसी वाली इमोजी शेयर की है. इस वीडियो पर फैंस हंसी वाले इमोजी शेयर करते हुए देखे जा सकते हैं. यकीनन वीडियो को देख कर कोई भी अपनी हंसी रोक नहीं सकता.
सलमान खान के जन्मदिन पर बॉलीवुड सितारों ने इस तरह दी बधाई