विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2022

गौरी खान ने शेयर किए गर्मी में हेल्दी रहने के राज, बताया कौन सा जूसी फ्रूट है उनकी पहली पसंद

गौरी खान ने सोशल मीडिया पर अपनी सेहत का राज शेयर किया है. गर्मियों में गौरी खान को कौन सा फ्रूट सबसे ज्यादा पसंद है और क्यों पसंद है ये बात खुद गौरी ने बताई है.

गौरी खान ने शेयर किए गर्मी में हेल्दी रहने के राज, बताया कौन सा जूसी फ्रूट है उनकी पहली पसंद
गौरी खान ने शेयर किया यह सीक्रेट
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान भी किसी क्वीन से कम नहीं है. उनकी गिनती बॉलीवुड की एक्ट्रेस में भले ही नहीं होती लेकिन बॉलीवुड में उनके नाम का डंका जोर शोर से गूंजता है. यही वजह है कि वो किसी सेलिब्रेटी से कम नहीं हैं. एक सक्सेसफुल इंटीरियर डेकोरेटर के तौर पर तो वो अपनी पहचान बना ही चुकी हैं. इंस्टाग्राम पर भी उनके फॉलोअर्स की तादाद लाखों में है. जिनके साथ गौरी खान ने अपनी सेहत का राज शेयर किया है. गर्मियों में गौरी खान को कौन सा फ्रूट सबसे ज्यादा पसंद है और क्यों पसंद है ये बात खुद गौरी ने बताई है.

ये विदेशी फल है गौरी खान की पसंद

गौरी खान ने एक बेहद खूबसूरत फोटो के साथ अपनी सेहत का राज शेयर किया है. इस फोटो में गौरी खान गुलाबी जैकेट और व्हाइट टॉप में दिखाई दे रही हैं. सामने एक बुक ओपन है. जिसे देखकर ये अंदाजा लगाया ही जा सकता है कि ये इंटीरियर डिजाइनिंग से जुड़ी बुक है. जिसमें तल्लीन हैं गौरी खान. हाथ में एप्पल है. ये एप्पल कोई आम एप्पल नहीं है. गर्मियों के मौसम में ये खास एप्पल सीधे वॉशिंगटन से आए हैं. जो इस सीजन में गौरी की खास पसंद हैं. इस पोस्ट में गौरी खान ने इन एप्पल्स को पसंद करने का वाजिब कारण भी दिया है.

क्यों खास है गौरी खान की पसंद?

इंस्टाग्राम पर इस फ्रूट बास्केट के साथ फोटो शेयर करते हुए गौरी खान ने लिखा है कि गर्मियों में इंडियन एप्पल का सीजन खत्म हो जाता है. ऐसे  समय में वॉशिंगटन एप्पल उनकी पहली पसंद होते हैं. गौरी खान के मुताबिक ये काफी मीठे, ज्यूसी और टेस्टी होते हैं. इसलिए ये उनके स्नेक टाइम का जरूरी हिस्सा भी हैं. होली से पहले रंगों का जिक्र करने से गौरी खान भी खुद को रोक नहीं सकी हैं. वॉशिंगटल एप्पल को गौरी खान ने कलर ऑफ हेल्थ बताया है. खबर लिखे जाने तक गौरी खान के इस हेल्दी अंदाज को 45 हजार 984 लाइक्स मिल चुके थे. फराह खान ने गौरी की इस पिक्चर को परफेक्ट पिक बताया. डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और मॉनीशा जयसिंह ने भी गौरी की तारीफ में इमोजी पोस्ट किए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: