विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2023

Flop Star Kids of 2023: एक ही साल में पिट गए ये सभी स्टार किड्स, ना शाहरुख की लाडली का चला जादू, ना अमिताभ के नातिन दिखा पाए कमाल

Flop Star Kids of 2023: इस साल बॉलीवुड के कई स्‍टार किड्स ने फिल्‍मों में डेब्‍यू किया, लेकिन तमाम स्‍टारडम के बावजूद उनकी फिल्‍में फ्लॉप रही और कुछ अच्‍छा नहीं कर पाईं.

Flop Star Kids of 2023: एक ही साल में पिट गए ये सभी स्टार किड्स, ना शाहरुख की लाडली का चला जादू, ना अमिताभ के नातिन दिखा पाए कमाल
yearender2023: ये स्टार किड्स हुए फ्लॉप
नई दिल्ली:

Flop Star Kids of 2023: बहुत कम ही ऐसे स्‍टार किड्स (Star Kids) हैं जिन्‍होंने बॉलीवुड (Bollywood) में डेब्‍यू करते ही सफलता हासिल की हो. वहीं, कई स्‍टार किड्स ऐसे भी हैं जिन्‍होंने अपनी पहली फिल्‍म से ही अपने पेरेंट्स का नाम रोशन किया और फैंस के दिल में जगह बनाई. इस साल भी कई बॉलीवुड के दिग्‍गज स्‍टार किड्स बिग स्‍क्रीन पर डेब्‍यू करते दिखे, लेकिन उनकी फिल्‍में ना तो बॉक्‍स ऑफिस(Box Office) पर कुछ खास कर पाई और ना ही ओटीटी पर अच्छा परफॉर्म किया. आइए जानते हैं इनके बारे में.

साल 2023 के फ्लॉप स्‍टार किड्स (Flop Star Kids of 2023)

राजवीर देओल 

एक तरफ जहां साल 2023 देओल फैमिली के नाम रहा. दादा धर्मेंद्र से लेकर पापा सनी देओल तक बॉक्स ऑफिस पर दोनों ने खूब गदर मचाया. साल बीतते बीतते बॉबी देओल भी छा गए. लेकिन सनी देओल के बेटे राजवीर देओल के लिए यह साल कुछ खास नहीं रहा. स्टार किड होने बावजूद राजीव देओल की डेब्यू फिल्म 'दोनों' बुरी तरह फ्लॉप रही. ये फिल्म 6 अक्टूबर को रिलीज हुई थी.

पलोमा ढिल्लों

अपने समय की मशहूर एक्‍ट्रेस पूनम डिल्‍लो की बेटी पलोमा भी इस साल डेब्‍यू फिल्‍म(दोनों) कीं, लेकिन अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिल में जगह नहीं बना पाईं और फिल्‍म भी फ्लॉप रहीं.  

खुशी कपूर

जोया अख्‍तर निर्देशित म्‍यूजिक ड्रामा फिल्‍म ‘द आर्चीज' में एक साथ कई स्‍टार किड्स नजर आए, जिसमें जाह्रनवी कपूर की छोटी बहन खूशी कपूर ने भी डेब्‍यू किया. फिल्म के रिलीज होने से पहले इसका जोरदार प्रमोशन भी किया गया, बावजूद इसके नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. आपको बता दें की खुशी कपूर लेडी सुपरस्टार श्रीदेवी और डायरेक्टर बोनी कपूर की बेटी हैं. 

सुहाना खान

साल 2023 अगर किसी के लिए सबसे खास रहा है तो वो हैं बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान. किंग खान की पहले पठान और फिर जवान ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर तहलका मचाया. लेकिन ये साल उनकी लाडली बेटी सुहाना खान के लिए उतना कमल नहीं दिखा पाया. सुहाना खान ने भी इस साल नवंबर में ओटीटी पर रिलीज हुई ‘द आर्चीज' फिल्‍म में डेब्‍यू किया, लेकिन फिल्‍म से जितनी उम्‍मीदें थीं, उतना खास नहीं कर पाई और फ्लॉप रही.

अगस्त्य नंदा

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्‍चन के नाती अगस्‍त्‍य नंदा भी इस साल रिलीज हुई ‘द आर्चीज' में नजर आए, लेकिन यह फिल्‍म कुछ खास नहीं कर पाई. हालांकि उनके लुक्‍स को लेकर काफी चर्चा बनी रही.

पलक तिवारी

टीवी की मशहूर एक्‍ट्रेस श्‍वेता तिवारी और एक्‍टर राजा चौधरी की बेटी पलक तिवारी अब तक तीन फिल्‍में कर चुकी हैं लेकिन उनकी एक भी फिल्‍म नहीं चली है. इस साल रिलीज हुई ‘किसी का भाई किसी का जान' फिल्‍म भी कुछ खास नहीं कर पाई. इससे पहले वह ‘रोजी द सैफरन चैप्‍टर', ‘द वर्जिन ट्री' में नजर आ चुकी हैं.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com