विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2024

Fighter Box Office Collection Day 8: लगातार कमाई के बावजूद बजट कलेक्शन से इतनी दूर है ऋतिक रोशन की फाइटर, देखें आंकड़ा

Fighter Day 8 Box Office Collection: बजट की कमाई हासिल करने से फाइटर केवल 10 करोड़ दूर दिख रही है. फाइटर को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है जबकि फिल्म में लीड रोल में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर हैं.

Fighter Box Office Collection Day 8: लगातार कमाई के बावजूद बजट कलेक्शन से इतनी दूर है ऋतिक रोशन की फाइटर, देखें आंकड़ा
Fighter Day 8 Box Office Collection: फाइटर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 8
नई दिल्ली:

Fighter Box Office Collection Day 8: फाइटर फिल्म की चर्चा रिलीज से पहले से थी, जिसे ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर सोशल मीडिया के जरिए प्रमोशन करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं फिल्म ने जबरदस्त ओपनिंग की थी, जिसके चलते लगातार कलेक्शन आठ दिनों (Fighter Day 8 Box Office Earnings) में देखने को मिला. हालांकि अभी भी फिल्म बजट के कलेक्शन से थोड़ा दूर है. लेकिन इस वीकेंड ये आंकड़ा भी फाइटर पार कर लेगी. सकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, आठवें दिन फाइटर ने 5.75 करोड़ की कमाई हासिल की है. वहीं इसके बाद भारत में कलेक्शन 146.25 करोड़ हो गया है. जबकि वर्ल्डवाइड 240.75 करोड़ पर पहुंच गया है. इसके चलते 250 करोड़ का बजट इस वीकेंड पर हासिल कर लेगी. वहीं देखना है कि यह आंकड़ा कहां तक पहुंच पाता है. 

सात दिनों में कमाई की बात करें तो पहले दिन 22.5 करोड़ की ओपनिंग फाइटर ने की थी, जिसके बाद दूसरे दिन कलेक्शन 39.5 करोड़ तक जा पहुंचा. वहीं तीसरे दिन 27.5 करोड़ फिल्म ने कमाई हासिल की. पांचवे दिन कलेक्शन 29 करोड़ तक रहा. इसके बाद वीकडेज यानी पांचवे दिन सोमवार को कमाई 8 करोड़ पर जा पहुंची. वहीं छठे दिन 7.5 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की है. इसके बाद सातवें दिन फाइटर का कलेक्शन 6.5 करोड़ रहा. 

गौरतलब है कि 25 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर चार फिल्में रिलीज हुई, जिनमें फाइटर के अलावा मलैकोटै वालिबन, ब्लू स्टार और सिंगापुर सैलून का नाम शामिल है, जो कि कम बजट की फिल्में हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com