विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2023

डंकी और सालार से पहले इन 10 फिल्मों के साथ बॉक्स ऑफिस पर हो चुकी है बॉलीवुड-साउथ की जंग, जानें किन फिल्मों ने जीता मैदान

शाहरुख खान की फिल्म डंकी और प्रभास की फिल्म सालार दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं और चर्चाओं में भी है. लेकिन ये पहला मौका नहीं है जब बॉलीवुड और टॉलीवुड आपस में टकरा रहे हैं. इससे पहले भी बॉक्स ऑफिस पर ऐसी जंग हो चुकी हैं.

डंकी और सालार से पहले इन 10 फिल्मों के साथ बॉक्स ऑफिस पर हो चुकी है बॉलीवुड-साउथ की जंग, जानें किन फिल्मों ने जीता मैदान
बॉलीवुड और साउथ की कब कब, कौन कौन सी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टकराईं
नई दिल्ली:

बॉक्स ऑफिस पर सालार और डंकी की जंग जारी है. रोज उठते गिरते आंकड़े ये साबित कर रहे हैं कि दोनों के बीच जंग बहुत तगड़ी छिड़ी हुई है. शाहरुख खान की फिल्म डंकी और प्रभास की फिल्म सालार दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं और चर्चाओं में भी है. लेकिन ये पहला मौका नहीं है जब बॉलीवुड और टॉलीवुड आपस में टकरा रहे हैं. इससे पहले भी बॉक्स ऑफिस पर ऐसी जंग हो चुकी हैं. सिर्फ शाहरुख खान ही नहीं अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन जैसे दिग्गज सितारे भी इस जंग का हिस्सा बन चुके हैं. आपको बताते हैं कब कब, कौन कौन सी फिल्में बॉक्सऑफिस पर टकराईं.

डंकी बनाम सालार

शाहरुख खान ने इस साल पठान और जवान से जबरदस्त कमाई के झंडे गाढ़े. लेकिन डंकी के लिए बॉक्स ऑफिस की जंग जीतना इतना आसान नहीं है. इस बार उनका मुकाबला प्रभास की फिल्म सालार से है. वैसे तो ताजा रिपोर्ट ये जाहिर करती हैं कि दोनों ही फिल्म बेहद बढ़िया प्रदर्शन कर रही हैं. इसके बावजूद शाहरुख खान जैसे स्टारर की फिल्म को खासे कॉम्पिटीशन का सामना करना पड़ रहा है.

गणपत बनाम लियो

टाइगर श्रॉफ की गणपत और तलापति विजय की लियो भी एक साथ रिलीज हुईं. इस वजह से गणपत को कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ा. इस जंग में छह सौ करोड़ के क्लब में एंट्री कर लियो ने जबरदस्त कामयाबी हासिल की. जबकि गणपत कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी.

बच्चन पांडे बनाम आरआरआर

ये तो नाम से ही अंदाजा लगा सकते हैं बॉक्स ऑफिस पर किस मूवी का क्या अंजाम हुआ. अक्षय कुमार की बच्चन पांडे ने जहां बॉक्स ऑफिस पर पानी भी नहीं मांगा वहीं आरआरआर का डंका ऑस्कर में खूब जोरों से बजा.

जीरो बनाम केजीएफ

इस साल की तरह साल 2018 में भी शाहरुख खान का मुकाबला साउथ के सुपरस्टार यश से हुआ था फैन्स ये बखूबी जानते हैं कि केजीएफ का क्रेज आज भी लोगों को सिर चढ़ कर बोल रहा है जबकि जीरो बॉक्स ऑफिस पर जीरो ही साबित हुई थी.

वॉर बनाम साय रा नरसिंह्मा रेड्डी

एक दिग्गज सितारा ऋतिक रोशन और दूसरी तरफ दूसरा दिग्गज सितारा चिंरजीवी. ऋतिक की वॉर और चिरंजीवी की साय रा नरसिंह्मा  रेड्डी एक साथ बॉक्स ऑफिस पर उतरी. ऋतिक रोशन इस बार बॉलीवुड के खाते से बाजी मारने में कामयाब रहे.

आई लव न्यू ईयर बनाम बाहुबली

सनी देओल आई लव न्यू ईयर में नजर आए तो बाहुबली में प्रभास का जलवा पहली बार हिंदी दर्शकों को भी इस  कदर भाया कि उन्होंने फिर कुछ और देखा ही नहीं. बाहुबली बॉक्स ऑफिस की भी बाहुबली ही साबित हुई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com