विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2022

रोती हुई दुल्हन की मां ने की जबरदस्ती विदाई, फिर बेटी ने जो किया देख कर लोगों को आई हंसी   

Dulhan Ki Vidai Ka Video: शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जाता है. इस मौके पर हंसी खुशी का माहौल होता है तो वहीं कई बार इमोशनल कर देने वाले पल भी आते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है, जो विदाई का है.

रोती हुई दुल्हन की मां ने की जबरदस्ती विदाई, फिर बेटी ने जो किया देख कर लोगों को आई हंसी   
Dulhan Ki Vidai Ka Video: रोती हुई दुल्हन की मां ने की जबरदस्ती विदाई
नई दिल्ली:

शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जाता है. इस मौके पर हंसी खुशी का माहौल होता है तो वहीं कई बार इमोशनल कर देने वाले पल भी आते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है, जो विदाई का है. वीडियो में दिख रहा है कि रोती –बिलखती दुल्हन विदाई के समय अपने दुल्हन के साथ कार में बैठती है. वह मायके के छुटने के गम में रो रही है, लेकिन जब पीछे पलट कर देखती है तो उसकी मां खुश होती दिख रही है. अपनी मां को इस तरह देख कर दुल्हन हक्की-बक्की रह जाती है.

वीडियो में साफ दिख रहा है कि दुल्हन की विदाई से मां बेहद खुश है और वह अपने हाथ हिला कर जाने के इशारे करती हैं. मां का यह रिएक्शन देख कर सोशल मीडिया यूजर्स भी हैरान रह गए. आमतौर पर मां को ही सबसे ज्यादा बेटी से बिछड़ने का गम होता है. तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहा है कि अपनी मां का ऐसी हरकत को दुल्हन देख लेती है. वह अजीब नजरों से मां को रोते हुए देखती रहती है औऱ फिर वह रोते रोते चुप हो जाती है. फिर वह अपने दूल्हे को देखती है और जोर- जोर से रोने लगती है.

यह वीडियो एक शादी समारोह का है, जहां विदाई के दौरान मां अपनी बेटी को विदा कर रहा है. इस वीडियो को देख कर आप अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं रख पाएंगे. बता दें कि यह वीडियो भारतीय शादियों में होने वाले हंसी मजाक को लेकर बनाया गया है. वीडियो में एक्ट्रेस शरगुन मेहता नजर आ रही हैं.

ओरहान की हैलोवीन पार्टी में इब्राहिम अली खान, अहान शेट्टी समेत दिखे कई सितारे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Dulhan Ki Vidai Ka Video, Wedding Video 2022, Wedding Video Goes Viral, Wedding Video Groom Crying During Vidai Funny Video Goes Viral, Wedding Video Viral, Bride Groom Funny, Bride Groom Funny Video, दुल्हन की विदाई की वीडियो, शादी की वीडियो, दूल्हा दुल्हन का फनी वीडियो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com