Dream Girl Box Office Collection Day 1: आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और नुसरत भरूचा (Nushrat Bharucha) की 'ड्रीम गर्ल (Dream Girl)' आज रिलीज हो गई है. 'ड्रीम गर्ल (Dream Girl)' को अच्छे रिव्यू भी मिल रहे हैं, और इस कॉमेडी फिल्म को जमकर पसंद भी किया जा रहा है. 'ड्रीम गर्ल (Dream Girl)' के कॉमेडी फैक्टर और आयुष्मान खुराना की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है, यही नहीं आयुष्मान खुराना के पूजा अवतार को तो खूब पसंद भी किया जा रहा है. हालांकि 'ड्रीम गर्ल (Dream Girl Box Office Collection Day 1)' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर भी शुरुआती रुझान आने लगे हैं.
वहीदा रहमान ने धर्मेंद्र को बताया क्रश, Sunny Deol का यूं आया रिएक्शन- देखें Video
#OneWordReview...#DreamGirl: WINNER.
— taran adarsh (@taran_adarsh) 12 सितंबर 2019
Rating: ⭐️⭐️⭐️⭐️
Ayushmann Khurrana continues his dream run... Full-on entertainer with dollops of humour... Garnished with witty lines... Ayushmann, Annu Kapoor terrific... Raaj Shaandilyaa's direction hits the right chord. #DreamGirlReview pic.twitter.com/4TCcOqLgIx
'ड्रीम गर्ल (Dream Girl Box Office Collection Day 1)' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट अतुल मोहन ने इशारा कर दिया है. अतुल मोहन के मुताबिक, 'ड्रीम गर्ल पहल दिन बॉक्स ऑफिस 8-10 करोड़ रुपये कमा सकती है.' इस तरह ड्रीम गर्ल के लिए अच्छी खबर आ रही है क्योंकि 'ड्रीम गर्ल' का बजट लगभग 30 करोड़ रुपये बताया जाता है. अगर फिल्म इसी रफ्तार से वीकेंड पर कमाई करती है तो यह अपनी लागत तीन दिन में ही निकाल लेगी.
कड़ाही में सिक्कों को भून रहा था ये शख्स, प्लेट हटाते ही बन गए नोट, एक्ट्रेस ने शेयर किया Video
आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा की फिल्म 'ड्रीम गर्ल (Dream Girl)' को राज शांडिल्य (Raaj Shaandilyaa) ने डायरेक्ट किया है. 'ड्रीम गर्ल' से पहले आयुष्मान खुराना 'बरेली की बर्फी (2017)', 'शुभ मंगल सावधान (2017)', 'अंधाधुन (2018)', 'बधाई हो (2018)' और 'आर्टिकल 15 (2019)' जैसी धांसू फिल्में दे चुके हैं, और अब इस फिल्म से भी उम्मीदें काफी बढ़ी हुई हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं