Dharmendra ashes immersed in Haridwar Ganga: हिंदी सिनेमा के हीमैन धर्मेंद्र इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. 24 नवंबर 2025 को उनका निधन हुआ था. अंतिम संस्कार के बाद के रीति-रिवाज को अब अंजाम दिया जा रहा है. बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र की चिता की राख को उनके फार्महाउस पर बिखेरा गया है. जबकि अस्थियों को हरिद्वार लाया गया है. पूरी फैमिली मंगलवार को हरिद्वार पहुंच चुकी है. अस्थि विसर्जन बुधवार को होगा.
धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा 27 नवंबर को हुई थी. जिसमें सनी देओल, बॉबी देओल समेत परिवार के सारे सदस्य मौजूद थे तो पूरा बॉलीवुड भी इस मौके पर देओल परिवार के साथ खड़ा हुआ था. हालांकि हेमा मालिनी देओल परिवार की प्रार्थना सभा में शामिल नहीं हो सकी थीं क्योंकि उन्होंने इस दिन अपने घर पर गीता पाठ का आयोजन कर रखा था. कई बीजेपी नेता हेमा जी के घर उनसे मिलने के लिए पहुंचे.
टाइट सिक्योरिटी के बीच हुआ धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार
देओल परिवार घर से एक एम्बुलेंस में धर्मेंद्र के पार्थिव शरीर को श्मशान घाट लेकर गए. वहां मीडिया की एंट्री बैन थी और गेट पर भी सिक्योरिटी तैनात थी. इसकी जानकारी तब मिली जब आर्य बब्बर का एक वीडियो वायरल हुआ. आर्य भी धर्मेंद्र के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे थे लेकिन उन्हें पहली बार में एंट्री नहीं मिली. फिर उनकी किसी से फोन पर बात करवाई गई तब जाकर आर्य बब्बर को वहां एंट्री मिली थी. अंतिम संस्कार के बाद प्रार्थना सभा भी हुई लेकिन ना ही सनी देओल और ना ही बॉबी देओल ने अपने पिता के निधन को लेकर कोई सोशल मीडिया पोस्ट की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं