Delhi Pollution: वरुण धवन और बॉक्‍सर विजेंद्र सिंह ने शेयर की दिल्‍ली के Smog के साथ Selfie

वरुण धवन ने अपने इस पोस्‍ट में लिखा, 'मैंने यह सेल्‍फी इसलिए क्लिक की है, ताकि मैं आप सब को दिखा सकूं कि असल में 'स्‍मोग' कैसा नजर आता है.'

Delhi Pollution: वरुण धवन और बॉक्‍सर विजेंद्र सिंह ने शेयर की दिल्‍ली के Smog के साथ Selfie

एक्‍टर वरुण धवन और बॉक्‍सर विजेंद्र सिंह ने शेयर की है अपनी सेल्‍फी.

नई दिल्‍ली:

दिल्‍ली में बुधवार की सुबह सूरज नहीं दिखाई दिया, क्‍योंकि पूरी दिल्‍ली को 'स्‍मोग' यानी 'स्‍मोक+फोग' ने अपनी गिरफ्त में ले रखा था. हवा में घुले इस प्रदूषण ने सुबह-सुबह लोगों का दफ्तर पहुंचना मुश्किल कर दिया और हर कोई दिल्‍ली में फैले प्रदूषण के इस जहर के बारे में बात करने लगा. मंगलवार को ही दिल्‍ली में 'स्‍मोग' छाने लगा और मौसम विभाग ने कहा कि ऐसा मौसम अगले तीन दिनों तक रह सकता है और यह समस्या और अधिक गहराने की आशंका है. इस खतरे के बीच कुछ सेलीब्रिटीज ने भी अपने तरीके से लोगों को प्रदूषण के इस खतरे के प्रति सचेत करने की कोशिश की है. एक्‍टर वरुण धवन और बॉक्‍सर विजेंद्र सिंह ने अपनी-अपनी एक सेल्‍फी पोस्‍ट की है, जिसमें वह मास्‍क पहने नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: दिल्‍ली की जहरीली हवा से खुद को बचाना है तो खाएं ये चीजें

वरुण ने अपने इस फोटो के साथ ही प्रदूषण से जुड़ा एक संदेश भी लिखा है. वरुण धवन ने अपने इस पोस्‍ट में लिखा, 'मैंने यह सेल्‍फी इसलिए क्लिक की है, ताकि मैं आप सब को दिखा सकूं कि असल में 'स्‍मोग' कैसा नजर आता है. मुझे किसी को समझाने की जरूरत नहीं है क्‍योंकि इस देश के हजारों नागरिकों की तरह प्रदूषण के इस स्‍तर के लिए मैं भी बराबर का जिम्‍मेदार हूं. लेकिन अब एक-दूसरे पर अरोप लगाने या सरकार को इसके लिए जिम्‍मेदार ठहराने के बजाए, चलो इसे बदलें. यह समय है हरियाली की तरफ बढ़ने का....'

यह भी पढ़ें: दीपावली के पहले वीरेंद्र सहवाग ने आम लोगों से जुड़ा यह मुद्दा उठाया, किया यह ट्वीट...
 


वहीं विजेंद्र सिंह ने भी अपनी एक सेल्‍फी पोस्‍ट करते हुए दिल्‍ली के पोल्‍यूशन की हालत बयां की है.
 
बता दें कि दिल्ली में इस धुंध का संकट गहराने की वजह पड़ोसी राज्यों खास तौर पर हरियाणा और पंजाब में जलायी जा रही पराली की भी अहम भूमिका है. मौसम विभाग के मुताबिक तापमान में गिरावट और हवा के थमने की वजह से धुंध छंटने की संभावना बिल्कुल कम हो गयी है. हवा की गुणवता बताने वाला सूचकांक बुधवार को दिल्ली के लगभग सभी इलाकों में गंभीर स्तर पर बना हुआ है. इसके मुताबिक 500 अंक वाला सूचकांक दिल्ली के हर इलाके में 450 के अंक को पार कर गया.

VIDEO: जानें अपनी आने वाली फिल्म 'तुम्हारी सुलु' के बारे में क्या कहतीं हैं विद्या बालन



...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com