विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2019

जावेद जाफरी ने नेताओं पर कसा तंज, लिखा- अगर नेताओं को कम और टीचरों को ज्यादा पैसे दें तो...

बॉलीवुड एक्टर जावेद जाफरी (Jaaved Jaaferi) अकसर राजनीति और सामाजिक मसलों पर अपनी राय रखते हैं, और अब उनका राजनीति को लेकर किया गया तंज भी काफी सुर्खियां बटोर रहा है. जावेद जाफरी ने नेताओं को लेकर ट्वीट किया है.

जावेद जाफरी ने नेताओं पर कसा तंज, लिखा- अगर नेताओं को कम और टीचरों को ज्यादा पैसे दें तो...
जावेद जाफरी (Jaaved Jaaferi) ने नेताओं पर कसा तंज
नई दिल्ली:

महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर घमासान मचा हुआ है. महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर बीजेपी, कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी में जबरदस्त टक्कर चल रही है. मौजूदा राजनैतिक हालात को देखते हुए सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं, और हर कोई अपने ढंग से बात को रख रहा है. बॉलीवुड के सितारे भी अपना पक्ष रखने से पीछे नहीं रह रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर जावेद जाफरी (Jaaved Jaaferi) अकसर राजनीति और सामाजिक मसलों पर अपनी राय रखते हैं, और अब उनका राजनीति को लेकर किया गया तंज भी काफी सुर्खियां बटोर रहा है. जावेद जाफरी ने नेताओं को लेकर ट्वीट किया है. जावेद जाफरी के इस ट्वीट में सैमुअल एल. जैक्सन (Samuel L. Jackson) के कोट को राजनीति के संदर्भ में पेश किया गया है. 

तीन विधायक खरीदने निकले थे यह नेता, गंवा बैठे अपने 40 MLA- देखें मजेदार Video

सलमान खान की होस्टिंग को लेकर 'बिग बॉस' विनर ने किया ट्वीट, कही यह बात

जावेद जाफरी (Jaaved Jaaferi) ने ट्वीट किया है, 'कुछ कह गए जनाब.' जावेद जाफरी ने हॉलीवुड स्टार मॉर्गन फ्रीमैन (Morgan Freeman) की फोटो लगा रखी है, जिसपर लिखा है 'अगर हम नेताओं को कम और टीचरों को ज्यादा पैसा दें तो हो सकता है भविष्य में ज्यादा स्मार्ट लोग होंगे और कम बेतुके कानून.' हालांकि यह सैमुअल जैक्सन के कोट को अलग ढंग से पेश किया गया है क्योंकि जहां बात नेताओं और कानून की आ रही है, वहां सैमुअल ने रैपर्स और खराब म्यूजिक की बात कही है. इस तरह से इस कोट को भारतीय संदर्भ में बदलकर पेश किया गया है.

अयोध्या में गायों के लिए 'स्पेशल विंटर कोट' पर प्रकाश राज का Tweet, बोले- बेघर इंसानों का क्या...

बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट का आसिम रियाज पर फूटा गुस्सा, बोले- आसिम सांप है...

जावेद जाफरी (Jaaved Jaaferi) ने इससे पहले भी महाराष्ट्र में हुए राजनैतिक उलटफेट को लेकर ट्वीट किया था, 'मैं चुनाव के बाद अपना वोट बदलना चाहता हूं, क्या मैं ये कर सकता हूं? अगर नहीं तो चुनाव के बाद नेता अपनी पार्टी कैसे बदल लेते हैं?' जावेद जाफरी ने इस पोस्ट को करते हुए कैप्शन में लिखा, 'ऐसा सवाल जिसका कोई जवाब नहीं है.' 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें... 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com