विज्ञापन

मस्ती में कटने वाले हैं शनिवार-रविवार, 21 नवंबर को OTT पर हो चुका है इन फिल्मों-वेब सीरीज का हल्ला बोल

21 नवंबर 2025 की रात ओटीटी पर बड़ा कमाल हो चुका है. एक साथ कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो गई हैं. अब आपका शनिवार और रविवार फुलटू मस्ती में कटने वाले हैं.

मस्ती में कटने वाले हैं शनिवार-रविवार, 21 नवंबर को OTT पर हो चुका है इन फिल्मों-वेब सीरीज का हल्ला बोल
Big OTT Releases on 21 November 2025: 21 नवंबर 2025 को ओटीटी पर महाधमाल
नई दिल्ली:

Big OTT Releases on 21 November 2025: 21 नवंबर की रात ओटीटी की दुनिया में बड़ा धमाका हो चुका है. एक साथ कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो गई हैं. दिलचस्प यहग है कि  दर्शकों के लिए अलग-अलग जॉनर की इन नई रिलीज को बैठे ही देख सकेंगे. चाहे आपको थ्रिलर पसंद हो, एक्शन, ड्रामा या फैमिली स्टोरी- आज की नाइट प्रीमियर लिस्ट में सब कुछ है. आइए जानते हैं कौन-सी फिल्म या सीरीज किस प्लेटफॉर्म पर और किन भाषाओं में देखने को मिलेगी.

सबसे पहले बात करते हैं 'होमबाउंड' की, जो आज रात नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. यह फिल्म हिंदी भाषा में उपलब्ध होगी और भारतीय दर्शकों के लिए एक नया सस्पेंस अनुभव लेकर आएगी. इसके बाद आता है 'द बंगाल फाइल्स', जो ZEE5 पर रिलीज होने जा रही है. यह भी हिंदी भाषा में दर्शकों को एक इमोशनल और इंटेंस कहानी दिखाने वाली है.

एक और बड़ी रिलीज है Bison, जो आज रात Netflix पर ही स्ट्रीम होगी. खास बात यह है कि यह एक मल्टी-लैंग्वेज रिलीज है-तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी. मतलब दक्षिण भारतीय सिनेमा के फैंस के लिए यह रात बेहद खास होगी.

इसके साथ ही 'डीजल' भी रिलीज होने जा रही है, जो Aha, Prime Video और SunNXT पर उपलब्ध होगी. यह फिल्म तमिल और तेलुगु भाषाओं में देखी जा सकती है. एक्शन से भरी इस फिल्म का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा था.

सबसे बड़ी रिलीज में से एक है 'द फैमिली मैन 3', जो आज रात अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. यह हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषा में उपलब्ध होगी. मनोज बाजपेयी की इस सुपरहिट सीरीज के तीसरे सीजन का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.

यह कहना गलत नहीं होगा कि आज की रात ओटीटी प्रेमियों के लिए किसी फेस्टिवल से कम नहीं है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com