विज्ञापन
This Article is From Nov 03, 2024

ताल फिल्म के गाने में ऐश्वर्या राय के पीछे बैकग्राउंड डांसर था ये लड़का, आज बन गया है बॉलीवुड का सुपरस्टार, पहचाना

पंकज कपूर के बेटे शाहिद कपूर ने फिल्म इश्क विश्क से एक्टिंग करियर की शुरुआत की. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू मेल का अवॉर्ड भी मिला. इस से पहले तक वो मशहूर कोरियोग्राफर श्यामक डावर के ग्रुप में डांसर थे.

ताल फिल्म के गाने में ऐश्वर्या राय के पीछे बैकग्राउंड डांसर था ये लड़का, आज बन गया है बॉलीवुड का सुपरस्टार, पहचाना
Shahid Kapoor Unseen Photo: ऐश्वर्या राय के पीछे डांस करते करते ये एक्टर बन गया बड़ा सितारा
नई दिल्ली:

एक लड़के को सितारों से सजी ऐसी ड्रेस पहना देखकर आप जरूर सोच सकते हैं कि लड़का और ऐसी ड्रेस. कपड़ों से हट कर अगर आप चेहरे पर नजर डालेंगे तो हो सकता है कि चेहरा भी आप को जाना पहचाना ही लगे. ये बच्चा कोई और नहीं शाहिद कपूर हैं. फिल्मों में एक्टिंग करने से पहले शाहिद कपूर बकायदा डांस ग्रुप में काम किया करते थे. जिस के लिए वो बैक ग्राउंड डांसर भी थे. फिल्म ताल के कुछ गानों में वो ऐश्वर्या राय के पीछे डांस करते हुए भी दिखे हैं. फोटो में दिख रही ड्रेस उसी गाने के लिए है. इस के अलावा शाहिद कपूर फिल्म दिल तो पागल है में भी बतौर बैकग्राउंड डांसर दिखे. यहां से धीरे धीरे उनका फिल्मी करियर शुरू हुआ.

रोल के लिए उड़ाना सीखा सुपर वाइपर

पंकज कपूर के बेटे शाहिद कपूर ने फिल्म इश्क विश्क से एक्टिंग करियर की शुरुआत की. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू मेल का अवॉर्ड भी मिला. इस से पहले तक वो मशहूर कोरियोग्राफर श्यामक डावर के ग्रुप में डांसर थे. उन्होंने फिल्म मौसम में भी लीड एक्टर के तौर पर काम किया था.

इस फिल्म के लिए उन्होंने ट्रेनिंग लेकर सचमुच एयरक्राफ्ट उड़ाना सीखा. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक शाहिद कपूर ने मौसम फिल्म के लिए अमेरिका का एफ 16 सुपर वाइपर उड़ाना सीखा. इस के लिए उन्होंने महीनों तक ट्रेनिंग भी ली. एप 16 सुपर वाइपर उड़ाने वाले वो बॉलीवुड के पहले स्टार थे.

सौ बार झेला रिजेक्शन

शाहिद कपूर के लिए फिल्मों में काम पाना भी बहुत आसान नहीं रहा था. इस से पहले उन्होंने बहुत बार रिजेक्शन झेला था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इश्क विश्क मूवी मिलने से पहले शाहिद कपूर को कई बार रिजेक्ट किया गया था. कई बार तो ऐसे हालात भी बने जब शाहिद कपूर के पास इतने रुपये भी नहीं होते थे कि वो अपने पैसों से खाना खरीद सकें या फिर ऑडिशन देने जा सकें.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com