विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2024

Bigg Boss OTT 3: टॉयलेट फ्लश ना करने पर इस घरवाले पर भड़के अरमान मलिक, नॉमिनेट हुए ये सदस्य

'बिग बॉस ओटीटी 3' के शुरुआत से ही यूट्यूबर अरमान मलिक किसी न किसी वजह से सुर्खियों में हैं. लेटेस्ट एपिसोड में अरमान मलिक एक बार फिर एक घरवाले से बहस करते दिखे.

Bigg Boss OTT 3: टॉयलेट फ्लश ना करने पर इस घरवाले पर भड़के अरमान मलिक, नॉमिनेट हुए ये सदस्य
फ्लश ना करने को लेकर नैजी पर भड़के अरमान मलिक
नई दिल्ली:

'बिग बॉस ओटीटी 3' के शुरुआत से ही यूट्यूबर अरमान मलिक किसी न किसी वजह से सुर्खियों में हैं. लेटेस्ट एपिसोड में अरमान मलिक एक बार फिर एक घरवाले से बहस करते दिखे. अरमान और नैजी के बीच तब झड़प हुई, जब उन्होंने रैपर की हाइजीन पर सवाल उठाया. अरमान ने आरोप लगाया कि नैजी ने टॉयलेट को ठीक से फ्लश नहीं किया. अरमान ने नैजी को सही तरीके से फ्लश न करने के लिए डांटा, जबकि नैजी ने बताया कि वह फ्लश तो करते हैं, लेकिन कभी-कभी जाने से पहले चेक नहीं करते.

इसके बाद अरमान ने नैजी के मैनर्स की आलोचना की और बाद में रणवीर शौरी से इसकी शिकायत की. लवकेश कटारिया ने इस घटना के बारे में अरमान को चिढ़ाते हुए कहा कि अरमान इसे रोज देखता है. अरमान ने कहा कि ऐसा हर रोज होता है. इसके बाद रणवीर ने नैजी को विनम्रता से सलाह दी कि वह जाने से पहले वॉशरूम चेक कर लें, उन्हें याद दिलाते हुए कि वे सभी एक ही जगह पर रहते हैं. नैजी सहमत हो गए और उन्हें आश्वासन दिया कि वह ज़्यादा सावधान रहेंगे.

नॉमिनेशन की तलवार

इस बीच, शिवानी कुमारी, विशाल पांडे, लवकेश कटारिया, अरमान मलिक और दीपक चौरसिया इस वीक एविक्शन के लिए नॉमिनेट हैं. लवकेश कटारिया का नामांकन कई लोगों के लिए हैरानी की बात थी, क्योंकि वे शांत रहने और लड़ाई झगड़ों से बचने की कोशिश करते हैं. अरमान मलिक को पिछले एपिसोड में विशाल को थप्पड़ मारने के बाद पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट किया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com