विज्ञापन

सौतेली मां श्रीदेवी को इस नाम से अर्जुन कपूर ने पुकारा, दिवंगत एक्ट्रेस इस फिल्म का किया जिक्र

अर्जुन कपूर प्रोड्यूसर बोनी कपूर और मोना कपूर के बेटे हैं. वहीं एक्टर के पिता ने एक्ट्रेस श्रीदेवी से 1996 में शादी की थी. 

सौतेली मां श्रीदेवी को इस नाम से अर्जुन कपूर ने पुकारा, दिवंगत एक्ट्रेस इस फिल्म का किया जिक्र
अर्जुन कपूर ने सौतेली मां श्रीदेवी का किया जिक्र
नई दिल्ली:

अर्जुन कपूर हमेशा से अपने पिता और दिग्गज प्रोड्यूसर बोनी कपूर के करीब रहे हैं. हालांकि वह अपनी सौतेली मां दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी के बारे में कम ही बात करते हैं. लेकिन हाल ही में जलाटा इंडिया को दिए इंटरव्यू में अर्जुन कपूर ने उनके बारे में बात की. उन्होंने सतीश कौशिक की 1993 में आई रूप की रानी चोरों का राजा के बारे में बारे में बात करते हुए बात की, जिसे बोनी कपूर ने प्रोड्यूसर किया था और अर्जुन के चाचा अनिल कपूर के साथ श्रीदेवी लीड रोल में नजर आई थीं, जिन्हें एक्टर ने मैम कहकर पुकारा. खास बात यह है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. जबकि बजट काफी महंगा था. 

एक्टर ने कहा, "मेरे पिता के साथ मेरी पूरी जिंदगी रूप की रानी चोरों का राजा के सेट पर ही बीती. आज के हिसाब से भी यह हमारी अब तक की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. 1992 में इस फिल्म की लागत ₹10 करोड़ थी. इसमें अनिल कपूर, श्रीदेवी मैम और जग्गू दादा, जैकी श्रॉफ थे. अनुपम खेर खलनायक थे और फ़िल्म में अनिल चाचू के साथ एक कबूतर था, जिसका नाम था जैंगो, और यह उस समय मेरा पसंदीदा किरदार था." 

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि बोनी कपूर उस समय श्रीदेवी को डेट कर रहे थे. जबकि अर्जुन की मां मोना संग वह शादीशुदा थे. 1996 में अर्जुन कपूर के माता-पिता का तलाक हुआ और श्रीदेवी से प्रोड्यूसर ने शादी की. उस वक्त अर्जुन 10 साल के थे और उनकी बहन अंशुला 5 साल की थीं. बोनी कपूर और श्रीदेवी की दो बेटियां जान्हवी कपूर और खुशी कपूर हैं, जो आज इंडस्ट्री में बतौर एक्ट्रेस काम कर रही हैं. 

गौरतलब है कि 2018 में जब श्रीदेवी की डूबने से दुर्घटनावश मृत्यु हो गई थी, तब अर्जुन अपने पिता के साथ मौजूद थे. उन्होंने बाद में कबूल किया कि इस ट्रैजेडी के बाद वे अपनी सौतेली बहनों जान्हवी और खुशी के लिए प्रोटेक्टिव हो गए और वे और अंशुला उनके और करीब आ गए थे. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com