मिलिंद सोमन और अंकिता कंवर
नई दिल्ली:
महाराष्ट्र की राजधानी मुबंई से कुछ किलोमीटर दूर बीच के किनारे बसे अलीबाग में शादी की तैयारियां देखी जा रही है. मशहूर मॉडल मिलिंद सोमन और उनकी गर्लफ्रेंड अंकिता कंवर की इंस्टाग्राम पर आई कुछ तस्वीरों को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि शनिवार को दोनों ही शादी करने वाले हैं. हालांकि दोनों की तरफ से इस बात की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन कुछ फोटो को देखने के बाद आप भी सोच में जरूर पड़ जाएंगे कि पिछले दिनों 21 अप्रैल को शादी की अफवाह सच थी या फिर झूठ. फोटोग्राफर अंजू केपी के द्वारा इंस्टाग्राम पर अंकिता के हाथों में लगी मेंहदी और पीछे खड़े मिलिंद की फोटो अपलोड की गई है.
Milind Soman ने की 7 घंटे दौड़ने की अपील, जवाब मिला- भाई नौकरी, बीवी बच्चे वाले हैं...
इस फोटो के साथ वेडिंग और मेंहदी नाम के साथ हैशटैग यूज किया गया है. फोटो से यही मालूम पड़ रहा है कि यह मेंहदी सेरेमनी की तस्वीरें हैं, जोकि सोशल मीडिया पर आ गई हैं. मिलिंद और अंकिता पहले से ही अलीबाग में हैं, जहां पर यह सूचना मिली कि दोनों शादी कर रहे हैं. फिलहाल शादी की जानकारी पूरी तरह से कंफर्म नहीं हो सकी है.
इसके अलावा इस कपल के दोस्त अभि आशा मिश्रा और म्यूजिशियन देवाशीष गुरुजी के जरिए इंस्टाग्राम स्टोरीज अपलोड की गई है. फोटो में मिलिंद सोमन की मां ऊषा सोमन भी दिखाई दी हैं, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों के परिवार भी अलीबाग में पहुंचा हुआ है.
53 की उम्र में भी ये एक्टर अपनी गर्लफ्रेंड को पीठ पर बैठाकर कर रहा ये काम, देखें Video
इंस्टाग्राम स्टोरीज में फूलों से सजते हुए घर और आस-पास के माहौल से लग रहा है कि यहां पर शादी होने वाली है. आपको बता दें मिलिंद और अंकिता की उम्र में 25 साल का फर्क है. मिलिंद की उम्र 52 साल है और अंकिता फिलहाल 27 की हैं.
इनका अफेयर सोशल मीडिया पर उम्र की वजह से ही ट्रोल हुआ था, लेकिन बावजूद उसके मिलिंद अंकिता से शादी करना चाहते हैं. इससे पहले मिलिंद सोमन ने साल 2006 में फ्रांस की एक्ट्रेस मिलिन जैम्पेनोई से शादी की थी, लेकिन शादी सिर्फ 3 साल ही चली और दोनों का ब्रेकअप हो गया.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Milind Soman ने की 7 घंटे दौड़ने की अपील, जवाब मिला- भाई नौकरी, बीवी बच्चे वाले हैं...
इस फोटो के साथ वेडिंग और मेंहदी नाम के साथ हैशटैग यूज किया गया है. फोटो से यही मालूम पड़ रहा है कि यह मेंहदी सेरेमनी की तस्वीरें हैं, जोकि सोशल मीडिया पर आ गई हैं. मिलिंद और अंकिता पहले से ही अलीबाग में हैं, जहां पर यह सूचना मिली कि दोनों शादी कर रहे हैं. फिलहाल शादी की जानकारी पूरी तरह से कंफर्म नहीं हो सकी है.
इसके अलावा इस कपल के दोस्त अभि आशा मिश्रा और म्यूजिशियन देवाशीष गुरुजी के जरिए इंस्टाग्राम स्टोरीज अपलोड की गई है. फोटो में मिलिंद सोमन की मां ऊषा सोमन भी दिखाई दी हैं, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों के परिवार भी अलीबाग में पहुंचा हुआ है.
53 की उम्र में भी ये एक्टर अपनी गर्लफ्रेंड को पीठ पर बैठाकर कर रहा ये काम, देखें Video
इंस्टाग्राम स्टोरीज में फूलों से सजते हुए घर और आस-पास के माहौल से लग रहा है कि यहां पर शादी होने वाली है. आपको बता दें मिलिंद और अंकिता की उम्र में 25 साल का फर्क है. मिलिंद की उम्र 52 साल है और अंकिता फिलहाल 27 की हैं.
इनका अफेयर सोशल मीडिया पर उम्र की वजह से ही ट्रोल हुआ था, लेकिन बावजूद उसके मिलिंद अंकिता से शादी करना चाहते हैं. इससे पहले मिलिंद सोमन ने साल 2006 में फ्रांस की एक्ट्रेस मिलिन जैम्पेनोई से शादी की थी, लेकिन शादी सिर्फ 3 साल ही चली और दोनों का ब्रेकअप हो गया.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं