विज्ञापन
This Article is From May 11, 2018

अमिताभ बच्चन की बिटिया श्वेता ने रणवीर सिंह संग 'तत्तड़ तत्तड़' पर यूं लगाए ठुमके, खाली हो गया डांस फ्लोर

अमिताभ बच्चन की बिटिया श्वेता नंदा बच्चन को अकसर बहुत ही फॉर्मल अंदाज में देखा गया है. लेकिन सोनम कपूर की शादी ऐसा मौका था, श्वेता ने सारी झिझक और औपचारिकताओं को भुलाकर शादी का भरपूर आनंद लिया.

अमिताभ बच्चन की बिटिया श्वेता ने रणवीर सिंह संग 'तत्तड़ तत्तड़' पर यूं  लगाए ठुमके, खाली हो गया डांस फ्लोर
सोनम कपूर की शादी में डांस करतींं श्वेता बच्चन नंदा
नई दिल्ली: अमिताभ बच्चन की बिटिया श्वेता नंदा बच्चन को अकसर बहुत ही फॉर्मल अंदाज में देखा गया है. लेकिन सोनम कपूर की शादी ऐसा मौका था, श्वेता ने सारी झिझक और औपचारिकताओं को भुलाकर शादी का भरपूर आनंद लिया. सोनम की शादी का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था जिसमें श्वेता किक फिल्म के गाने 'जुम्मे की रात' पर डांस कर रही थीं. उन्हें आमिर खान की बीवी किरण राव और फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता के साथ नाचते हुए देखा गया था. लेकिन सोनम की शादी से श्वेता का नया वीडियो वायरल हो रहा है वह एनर्जी के एटम बम रणवीर सिंह के साथ है.

'आंटी पुलिस बुला लेगी' पर मस्त होकर नाच रही थीं करीना, तभी इन 'आंटी' ने कुछ ऐसा कहा वो बोलीं- क्या...
 
 

A post shared by Voompla (@voompla) on


Viral Video: 46 साल की ये एक्ट्रेस जब रैंप पर ही करने लगी पुश-अप्स तो मच गया शोर...

श्वेता रणवीर सिंह की फिल्म 'गोलियों की रासलीला राम लीला' के गाने 'तत्तड़ तत्तड़' पर जमकर नाच रही हैं. दिलचस्प यह है कि उनके साथ रणवीर सिंह वैसी ही एनर्जी में नाच रहे हैं जिसके लिए पहचाने जाते हैं. हालांकि श्वेता बच्चन इनकी एनर्जी से मैच नहीं कर रही हैं लेकिन बहुत ही प्यारे अंदाज में वे डांस कर रही हैं. वाकई श्वेता ने बहुत ही शानदार अंदाज में ये डांस किया है और तभी ये वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है. 

नेहा धूपिया और अंगद बेदी ने फिर चौंकाया, शादी के दिन ही हनीमून के लिए हुए रवाना; देखें वीडियो
 
 

A post shared by Voompla (@voompla) on


Viral Video: जमीन पर बैठकर कुछ इस तरह 'खली बली' करने लगे रणवीर साथ देने को मजबूर हुए वरुण और अर्जुन

पिछले कुछ दिनों में श्वेता कई मौकों पर नजर आई हैं. इससे पहले फैशन डिजाइनर संदीप खोसला की भतीजी सौदामिनी मट्टू के वेडिंग रिसेप्शन में श्वेता बच्चन ने धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस दी थी. हालांकि श्वेता बच्चन नंदा जल्द ही राइटर के तौर पर भी दस्तक देने वाली हैं. 

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: