अमिताभ बच्चन ने पढ़ी कविता
नई दिल्ली:
अमिताभ बच्चन की '102 नॉट आउट' रिलीज हो चुकी है और उनका अंदाज खूब पसंद भी किया गया है. लेकिन अमिताभ बच्चन सिर्फ यहीं रुकने वाले कहा हैं. फिल्म में 102 साल के बुजुर्ग का किरदार निभा रहे अमिताभ बच्चन का एक नया वीडियो रिलीज हुआ है जिसमें वे कवि सम्मेलन में कविता सुना रहे हैं. उनकी इस कविता का टाइटल हैः 102 नॉट आउट. जाहिर-सी बात है कि अमिताभ बच्चन इस तरह से अपनी फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं लेकिन मजेदार यह है कि कविता पढ़ने का उनका अंदाज बहुत ही कमाल है, और जमकर मजे दिलाता है.
अमिताभ बच्चन की बेटी ने किया 'जुम्मे की रात' पर डांस, सोनम कपूर के रिसेप्शन पर ऐसा था अंदाज
अमिताभ बच्चन की यह कविता एक तरह से पूरी फिल्म की कहानी ही है, जिसे कविता के अंदाज में पिरो दिया गया है. लेकिन अमिताभ बच्चन की आवाज और कविता कहने का अंदाज और एक्सप्रेशंस वाकई दिलचस्प हैं. यही नहीं, 'वाह वाही' मिलने पर उनके कमेंट और भी मजा दिलाते हैं. कुल मिलाकर फिल्म को प्रमोट करने का यह तरीका काफी इंट्रेस्टिंग है और अमिताभ ने अपने किरदार के बाद इस कविता के जरिये भी दिल जीता है.
महफिल में जमकर थिरके फिर तन्हाई में कुछ यूं गमगीन दिखे रणवीर सिंह, किसे कर रहे थे मिस?
Viral Video: जाह्नवी कपूर और सारा अली खान को रेखा ने यूं दी टक्कर, बोलीं- मैं राजी....
अमिताभ बच्चन की कविता इस तरह हैः
ये कैसी कहानी है जहां बेटा तो बूढ़ा है,
और बाप पर छाई जवानी है...
जीवन को सालों से नहीं
अपने खुशनुमा तरीके से जीता है
बेटा तो योगा करता है
और बाप फुटबॉल खेलते हुए मस्ती से जीता है
कमाल की बात है कि वृद्धाश्रम में बाप को नहीं बेटे को जाना है
मस्ती भरा जीवन है उसका मत सोचो उल्टा जमाना है...
ये कैसा बाप है जो बेटे को अपनी बीवी के लिए लवलेटर लिखवाता है
बारिश में उसके साथ भीगता उसे नाच नचवाता है
उसे विश्व में सबसे उम्रदराज होने का रिकॉर्ड तोड़ना है
चाहे कितनी भी परेशानी हो जीवन में मुस्कराना नहीं छोड़ना है
कि जब औलाद नालायक निकले तो उसे भूल जाना चाहिए
और सिर्फ उसका बचपन याद रखना चाहिए
बाप कितना भी कठोर बोले उसका दिल दरिया है
ये बच्चों को याद रखना चाहिए.
दिशा पटानी ने अंडरवाटर कर दिखाया कुछ ऐसा, 33 लाख बार देखा गया Video
'102 नॉट आउट' 4 मई को रिलीजज हुई है और इसमें बिग बी के 75 वर्षीय बेटे के रोल में ऋषि कपूर नजर आए. दोनों की जुगलबंदी बहुत ही कमाल है और 'अजूबा (1991)' फिल्म के बाद दोनों की जोड़ी ने वापसी की थी. '102 नॉट आउट' को उमेश शुक्ला ने डायरेक्ट किया है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
अमिताभ बच्चन की बेटी ने किया 'जुम्मे की रात' पर डांस, सोनम कपूर के रिसेप्शन पर ऐसा था अंदाज
अमिताभ बच्चन की यह कविता एक तरह से पूरी फिल्म की कहानी ही है, जिसे कविता के अंदाज में पिरो दिया गया है. लेकिन अमिताभ बच्चन की आवाज और कविता कहने का अंदाज और एक्सप्रेशंस वाकई दिलचस्प हैं. यही नहीं, 'वाह वाही' मिलने पर उनके कमेंट और भी मजा दिलाते हैं. कुल मिलाकर फिल्म को प्रमोट करने का यह तरीका काफी इंट्रेस्टिंग है और अमिताभ ने अपने किरदार के बाद इस कविता के जरिये भी दिल जीता है.
महफिल में जमकर थिरके फिर तन्हाई में कुछ यूं गमगीन दिखे रणवीर सिंह, किसे कर रहे थे मिस?
Viral Video: जाह्नवी कपूर और सारा अली खान को रेखा ने यूं दी टक्कर, बोलीं- मैं राजी....
अमिताभ बच्चन की कविता इस तरह हैः
ये कैसी कहानी है जहां बेटा तो बूढ़ा है,
और बाप पर छाई जवानी है...
जीवन को सालों से नहीं
अपने खुशनुमा तरीके से जीता है
बेटा तो योगा करता है
और बाप फुटबॉल खेलते हुए मस्ती से जीता है
कमाल की बात है कि वृद्धाश्रम में बाप को नहीं बेटे को जाना है
मस्ती भरा जीवन है उसका मत सोचो उल्टा जमाना है...
ये कैसा बाप है जो बेटे को अपनी बीवी के लिए लवलेटर लिखवाता है
बारिश में उसके साथ भीगता उसे नाच नचवाता है
उसे विश्व में सबसे उम्रदराज होने का रिकॉर्ड तोड़ना है
चाहे कितनी भी परेशानी हो जीवन में मुस्कराना नहीं छोड़ना है
कि जब औलाद नालायक निकले तो उसे भूल जाना चाहिए
और सिर्फ उसका बचपन याद रखना चाहिए
बाप कितना भी कठोर बोले उसका दिल दरिया है
ये बच्चों को याद रखना चाहिए.
दिशा पटानी ने अंडरवाटर कर दिखाया कुछ ऐसा, 33 लाख बार देखा गया Video
'102 नॉट आउट' 4 मई को रिलीजज हुई है और इसमें बिग बी के 75 वर्षीय बेटे के रोल में ऋषि कपूर नजर आए. दोनों की जुगलबंदी बहुत ही कमाल है और 'अजूबा (1991)' फिल्म के बाद दोनों की जोड़ी ने वापसी की थी. '102 नॉट आउट' को उमेश शुक्ला ने डायरेक्ट किया है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं