विज्ञापन

अगर ये 10 एक्टर नहीं बदलते अपना नाम तो पुकारे जाते इस नाम से, अब्दुल रहमान होता बॉलीवुड का सबसे बड़ा सुपरस्टार

बॉलीवुड में लोग अपनी अलग पहचान बनाने के लिए आते हैं. कई सेलेब्स इंडस्ट्री में आने के बाद अपना नाम बदल लेते हैं. इनके असली नाम शायद ही लोगों को पता होंगे.

अगर ये 10 एक्टर नहीं बदलते अपना नाम तो पुकारे जाते इस नाम से, अब्दुल रहमान होता बॉलीवुड का सबसे बड़ा सुपरस्टार
इंडस्ट्री में आने के बाद इन सेलेब्स ने बदल लिया था अपना नाम
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में कई सेलेब्स ऐसे हैं जो अपनी अलग पहचान बना चुके हैं. इन सेलेब्स ने अपने काम के लिए असली नाम की जगह दूसरा नाम रखा. अब लोग उन्हें उनके इसी नाम से पहचानते हैं. फैंस को अपने फेवरेट सेलेब्स के असली नाम के बारे में शायद ही पता होगा. इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन से लेकर अक्षय कुमार, दिलीप कुमार समेत कई कलाकार शामिल हैं. आज आपको फेवरेट स्टार्स के बारे में बताते हैं जिनके बारे में शायद ही आपको पता होगा.

ये है अमिताभ बच्चन का असली नाम
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन का आता है. अमिताभ बच्चन का पहले नाम इंकलाब था. जिसे उनके पिता ने बदलकर अमिताभ कर दिया था. उसके बाद उन्होंने अपना सरनेम श्रीवास्तव से बदलकर बच्चन कर दिया था. अक्षय कुमार का असली नाम राजीव हरिओम भाटिया है. जिसे उन्होंने इंडस्ट्री में आकर बदल लिया था.

ये है सलमान खान का असली नाम
सलमान खान का ये शॉर्ट नेम है. उनका असली नाम अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान है. कैटरीना कैफ ने भी अपना सरनेम इंडस्ट्री में आकर बदला था. जिसके बाद उन्हें ऑडियन्स के साथ कनेक्ट होने में मदद मिली थी. उनका असली नाम कैटरीना टरकोटे है. अजय देवगन का असली नाम विशाल देवगन है. वहीं शाहरुख खान की नानी ने उनका नाम अब्दुल रहमान रखा था, हालांकि उनके माता-पिता ने उनका नाम शाहरुख रखा था.

दिलीप कुमार ने भी इंडस्ट्री में आने के बाद अपना नाम बदला था. उनका असली नाम मोहम्मद यूसुफ खान है. उन्होंने इंडस्ट्री में लोगों के प्यार के लिए अपना नाम बदला था. रजनीकांत ने अपना नाम शिवाजी राव गायकवाड़ से बदल लिया था. उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है. इंडस्ट्री में अपनी अलग जगह बनाने के लिए कियारा आडवाणी ने अपना नाम बदला था. उनका असली नाम आलिया आडवाणी है. इंडस्ट्री में पहले से एक आलिया हैं इस वजह से कियारा ने अपना नाम बदलने का फैसला लिया था. अपने भाई के नाम सनी से इंस्पायर होकर सनी लियोनी ने अपना नाम करणजीत कौर वोहरा से बदल दिया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: