विज्ञापन

धुरंधर में अक्षय खन्ना की शानदार एक्टिंग का क्रेडिट मिला अक्षय कुमार को तो खिलाड़ी बोले- कभी घमंड नहीं किया

Akshaye Khanna Tees Maar Khan Meme: अक्षय कुमार और अक्षय खन्ना को लेकर सोशल मीडिया पर तीस मार खां फिल्म का एक मीम खूब वायरल हो रहा है. इसका कनेक्शन धुरंधर से है. आप भी जानें क्या है मामला.

धुरंधर में अक्षय खन्ना की शानदार एक्टिंग का क्रेडिट मिला अक्षय कुमार को तो खिलाड़ी बोले- कभी घमंड नहीं किया
Akshaye Khanna Tees Maar Khan Meme: अक्षय खन्ना का मजेदार कमेंट हो रहा वायरल
नई दिल्ली:

Akshaye Khanna Tees Maar Khan Meme: अक्षय कुमार को सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव देखा जाता है. अक्षय सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी अपडेट फैन्स संग साझा करते हैं. हालांकि ऐसा कम ही होता है, जब अक्षय अपने फैन्स के सवालों का जवाब देते हैं. लेकिन इस बार कुछ अलग ही देखने को मिला. अक्षय कुमार ने अपने एक्स अकाउंट पर फैन को मजेदार जवाब दिया. दरअसल, अक्षय के इस फैन ने उनकी फिल्म से एक सीन को शेयर किया था. इसे शेयर करते हुए उसने लिखा था, "थैंक यू डायरेक्टर साहब, नेशन को इतना अमेजिंग एक्टर देने के लिए". बस फिर क्या था अक्षय का रिप्लाई भी देखने वाला था. 

कॉमेडी टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं अक्षय कुमार

यह भी पढ़ें: अक्षय खन्ना ने आखिर क्यों नहीं की शादी? खुद को दूल्हा बने नहीं देख पा रहे 'रहमान डकैत', बोले- लगता है डर

गौरतलब है कि अक्षय कुमार अपनी एक्टिंग के अवाला अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग और शानदार सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए भी जाने जाते हैं. अक्षय के कॉमेडी वाले रोल्स काफी पसंद किए जाते हैं. ऐसे में इस फैन ने अक्षय की फिल्म तीस मार खान का एक मजेदार सीन शेयर किया, जिसमें उनके साथ अक्षय खन्ना भी दिखाई दे रहे हैं. फैन के कमेंट का जवाब देते हुए अक्षय कुमार ने कहा, "कभी घमंड नहीं किया भाई, कभी घमंड नहीं किया". इसके साथ एक एक्टर ने आंख मारने वाली इमोजी भी पोस्ट की. बस फिर क्या था अक्षय के इस पोस्ट पर फैन्स की भी मजेदार प्रतिक्रियाएं आनी लगी. 

इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'अक्षय भाई की कॉमेडी का कोई जवाब नहीं. आप इसी तरह की फिल्में किया करो सर'. तो एक ने लिखा, 'अक्षय के साथ अक्षय खन्ना नजर आ रहे हैं. वह भी कॉमेडी के सरताज हैं'. तो एक अन्य ने लिखा, 'दो कॉमेडी के किंग एक ही फ्रेम में'. इस तरह के ढेरों कमेंट अक्षय की इस पोस्ट पर देखने को मिल रहे हैं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com