विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2024

Akshara Singh New Bhojpuri Song: पापा की परी अक्षरा सिंह नए गाने में बनीं पटना की परी, यूट्यूब पर गाने की धूम

Akshara Singh New Bhojpuri Song: अक्षरा सिंह का नया गाना पटना की परी रिलीज हो गया है. इस भोजपुरी गाने ने रिलीज होते ही फैन्स का दिल जीतना शुरू कर दिया है और यूट्यूब पर 11 लाख के पार हो चुका है.

Akshara Singh New Bhojpuri Song: पापा की परी अक्षरा सिंह नए गाने में बनीं पटना की परी, यूट्यूब पर गाने की धूम
Akshara Singh New Bhojpuri Song: अक्षरा सिंह का नया गाना पटना की परी हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

Akshara Singh new bhojpuri song Patna Ki Pari: भोजपुरी सितारों, भोजपुरी फिल्में भोजपुरी गानों के क्या कहने. रिलीज होते ही फैन्स के बीच एकदम से छाने लगते हैं. ऐसा ही कुछ भोजपुरी सिनेमा की स्टाइलिश एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह के बारे में भी कहा जा सकता है. अक्षरा सिंह के गाने रिलीज होते ही छा जाते हैंऔर फैन्स का खूब प्यार बटोरते हैं. ऐसा ही कुछ भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार अक्षरा सिंह और पापा की परी (अकसर एक्ट्रेस अपने पापा के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करती हैं) ने अपने नए सॉन्ग 'पटना की परी' के साथ भी किया है. इस भोजपुरी गाने ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर धूम मचा दी है. इस भोजपुरी गाने को सारेगामा हम भोजपुरी के साथ साथ सारे लीडिंग OTT म्यूजिक स्ट्रीमिंग एप्स पर रिलीज किया गया है.

अक्षरा सिंह की भोजपुरी सॉन्ग पापा की परी दर्शको को खूब पसंद आ रहा है. अक्षरा सिंह, जो अपनी बेहतरीन अदाकारी और शानदार गायकी के लिए जानी जाती हैं, ने इस गाने से अपनी अदाओं और आवाज के द्वारा सभी का दिल जीत लिया है. 'पटना की परी' गाने में अक्षरा सिंह का नया अवतार दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है. इस गाने के जरिए उन्होंने अपने फैंस को फिर इम्प्रेस कर दिया है. उनकी अदाकारी और गायकी बहुत ही शानदार है जिस वजह से वे इस गाने को बार-बार सुनना और देखना पसंद कर रहे हैं.

अक्षरा सिंह का नया गाना पटना की परी रिलीज

भोजपुरी सिंगर और एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने कहा कि सारेगामा हम भोजपुरी के साथ मिलकर हमने इस गाने को रिलीज किया है और मै इसपर बहुत खुश हू. मुझे उम्मीद है कि दर्शक इस गाने को खूब प्यार और आशीर्वाद देंगे. मै आप सब का शुक्रिया अदा करती हूं. आपकी पसंद और समर्थन ही मुझे नए प्रोजेक्ट्स पर काम करने के लिए प्रेरित करती है. बता दें कि गाना पटना की परी को अक्षरा सिंह ने अपनी खूबसूरत आवाज दी. गाने में अक्षरा सिंह के साथ संजय कादयान की जोड़ी है. इसके गीतकार और संगीतकार छोटू रावत हैं.

बॉलीवुड का नया मोगैम्बो कौन?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: