विज्ञापन
This Article is From May 23, 2024

फौजियों के बीच पहुंचा सिंघम, कश्मीर में शूटिंग के दौरान SSB के जवानों के साथ अजय देवगन और रोहित शेट्टी ने बिताया वक्त

हमेशा की तरह इस सिंघम मूवी को भी खुद रोहित शेट्टी ही डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग कश्मीर में जोरों से जारी है. जिसकी शूटिंग के दौरान फिल्म के दोनों दिग्गज लोगों ने एसएसबी के जवानों के साथ वक्त बिताया.

फौजियों के बीच पहुंचा सिंघम, कश्मीर में शूटिंग के दौरान SSB के जवानों के साथ अजय देवगन और रोहित शेट्टी ने बिताया वक्त
कश्मीर में शूटिंग के दौरान SSB के जवानों के साथ अजय देवगन
नई दिल्ली:

सिंघम वन और टू के बाद अब रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की अगली फिल्म सिंघम 3 का दर्शकों को शिद्दत से इंतजार है. वैसे इस बीच सिंबा और सूर्यवंशी भी आ चुके हैं. लेकिन सिंघम जैसे पुलिस कॉप का कोई मुकाबला नहीं है. इस फिल्म में अजय देवगन एक बार फिर अपने एंग्री कॉप कैरेक्टर में दिखने वाले हैं. नाम भी वही पुराना होगा यानी कि बाजीराव सिंघम. हमेशा की तरह इस सिंघम मूवी को भी खुद रोहित शेट्टी ही डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग कश्मीर में जोरों से जारी है. जिसकी शूटिंग के दौरान फिल्म के दोनों दिग्गज लोगों ने एसएसबी के जवानों के साथ वक्त बिताया.

एसएसबी के जवानों के बीच सिंघम

कश्मीर में शूटिंग के दौरान अजय देवगन और रोहित शेट्टी दोनों एसएसबी के जवानों से मिलने पहुंचे. इस दौरान खुद अजय देवगन शूटिंग के लिए पहनी गई पुलिस की ड्रेस में दिखे. और रोहित शेट्टी सादे लिबास में दिखाई दिए. दोनों एक साथ जवानों के बीच पहुंचे और उनसे बातचीत भी की. जवानों के बीच अजय देवगन का पुलिस की वर्दी में पहुंचना ये जाहिर करता है कि वो शायद शूटिंग से सीधे एसएसबी के जवानों के बीच पहुंचे थे. अजय देवगन और रोहित शेट्टी दोनों ने जवानों के साथ फोटोज भी क्लिक करवाईं.

इस दिन होगी रिलीज

सिंघम सीक्वेंस की ये रोहित शेट्टी की तीसरी फिल्म है. पूरे कॉप यूनिवर्स की बात करें तो ये उनकी पांचवीं फिल्म होगी. सिंघम 3 में अजय देवगन तो नजर आएंगे ही. उनके अलावा अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर और अर्जुन कपूर भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे. फिल्म की रिलीज डेट फिलहाल 15 अगस्त तय की गई थी. लेकिन पुष्पा 2 भी इसी समय के आसपास रिलीज हो सकती है. जिस वजह से फिर से रिलीज डेट पर चर्चा जारी है.

वीडियो: वो फिल्म जिसके Producer बने 5 लाख किसान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: