बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं. अपने इवेट्स के वीडियो वो फैन्स के बीच शेयर करना नहीं भूलतीं. अदा शर्मा (Adah Sharma) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में एक्ट्रेस रनिंग करते-करते अचानक गिर जाती हैं. अदा शर्मा (Adah Sharma Video) ने इस वीडियो को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. अदा शर्मा के इस वीडियो पर फैन्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.
अदा शर्मा (Adah Sharma) ने वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा है: "उसको टैग करो जो इस तरह प्यार में गिरा हो. मेरा प्यार में पड़ना और फिर उठना और नाटक करना कुछ भी नहीं हुआ और भाग गया." अदा शर्मा के वीडियो को अब तक एक लाख 82 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. अदा शर्मा का यह वीडियो शूटिंग सेट का प्रतित होता है.
Sapna Choudhary ने हरियाणवी सॉन्ग 'खड़ी रोड पर वेट करूं' पर मचाया तहलका, वायरल हुआ डांस Video
बता दें कि अदा शर्मा (Adah Sharma) इन दिनों दो फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं. उनमें से एक शॉर्ट फिल्म और दूसरी तेलुगू फिल्म है. बता दें कि अदा शर्मा आखिरी बार फिल्म 'कमांडो 3' में नजर आई थीं. बता दें कि अदा शर्मा ने पढ़ाई खत्म करने के बाद साल 2008 में आई हॉरर फिल्म '1920' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. '1920' की सफलता के बाद अदा शर्मा ने कई फिल्मों में अपना किरदार निभाया. 'हंसी तो फंसी' मूवी में सिद्धार्थ मल्होत्रा की गल्फ्रेंड और परिणीति चोपड़ा की बहन का रोल अदा करने वाली अदा शर्मा की एक्टिंग को इस फिल्म में भी काफी सराहा गया था. इसके अलावा अदा शर्मा फिल्म कमांडो में भी मुख्य भूमिका में नजर आईं थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं