विज्ञापन

फातिमा शेख के साथ ऑनस्क्रीन रिलेक्शनशिप पर आमिर खान का आया रिएक्शन, बोले- ना मैं उसका बाप हूं, ना उसका...

आमिर खान (Aamir Khan) ने कहा फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) 2018 में आई फिल्म में तब आईं जब दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट ने फिल्म के लिए ना कहा था. 

फातिमा शेख के साथ ऑनस्क्रीन रिलेक्शनशिप पर आमिर खान का आया रिएक्शन, बोले- ना मैं उसका बाप हूं, ना उसका...
फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) पर आमिर खान (Aamir Khan) का रिएक्शन
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) ने बताया कि कैसे ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के मेकर्स को उनके लिए 2018 की पीरियड ड्रामा के लिए फीमेल एक्ट्रेस ढूंढने में कितनी दिक्कत आईं. दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट के यश राज फिल्म्स के प्रोजेक्ट को ठुकराने के बाद प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा और डायरेक्टर विजय कृष्णा आचार्य ने फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) को फिल्म में कास्ट करने का फैसला लिया. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि आमिर खान और फातिमा सना शेख ने पिता और बेटी का दंगल में किरदार निभाया था, जो कि आदित्य चोपड़ा और विजय कृष्ण आचार्य के लिए एक इश्यू था. 

लल्लन टॉप को दिए इंटरव्यू में आमिर खान ने ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में फातिम सना शेख (Fatima Sana Shaikh Movies) को कास्ट करने पर कहा, ये एक और दिक्कत थी उस वक्त आदि और विक्टर की. किसी हीरोइन ने फिल्म के लिए हां नही कही. दीपिका आलिया और श्रद्धा सभी ने ना कहा. उस फिल्म का ऑफर लगभग पूरी इंडस्ट्री को दिया गया था लेकिन किसी ने हां नहीं लगा. आखिर में विक्टर ने फातिमा को चुना. विक्टर और आदि ने कहा, फातिमा का टेस्ट अच्छा था. उसे ले लेते हैं लेकिन हम तुम्हारा उसके साथ रोमांस नहीं रखेंगे क्योंकि वह दंगल में तुम्हारी बेटी बनी थी. वह तुम्हारी गर्लफ्रेंड कैसे बन सकती है. ऑडियंस उसे रिजेक्ट कर देगी. 

आमिर खान (Aamir Khan Interview) ने आगे कहा, मैं इन सब में नहीं मानता था. मैं असल में थोड़ी उसका बाप हूं और ना असल में उसका बॉयफ्रेंड हूं. हम लोग फिल्म बना रहे हैं भाई. अमिताभ बच्चन ने राखी के लवर का रोल और बेटे का किरदार भी निभाया है. उन्होंने वहीदा जी के साथ ऐसा ही किया था. यह ऐतिहासिक है. अगर हम ऐसा कहते हैं तो हम अपनी ऑडियंस को हल्के में ले रहे हैं. 

गौरतलब है स्टार स्टडेड कास्ट, जिसमें आमिर खान, अमिताभ बच्चन और कैटरीना कैफ के होते हुए ठग्स ऑफ हिंदोस्तान बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com