विज्ञापन

49 साल के इस हैंडसम एक्टर ने पहली बार 13 साल की बेटी के साथ शेयर की स्क्रीन, लोग बोले- बाप-बेटी नहीं भाई-बहन लग रहे हैं

पिता और बेटी की जोड़ी के लिए कमेंट सेक्शन प्यार से भरा हुआ था. कई यूजर्स ने कहा कि वे पिता और बेटी की तरह नहीं, बल्कि भाई और बहन की तरह दिखते हैं. बता दें कि सितारा इससे पहले म्यूजिक वीडियो और कमर्शियल्स में दिखाई दी थीं लेकिन यह पहली बार है जब उन्होंने पापा के साथ स्क्रीन शेयर की है.

49 साल के इस हैंडसम एक्टर ने पहली बार 13 साल की बेटी के साथ शेयर की स्क्रीन, लोग बोले- बाप-बेटी नहीं भाई-बहन लग रहे हैं
महेश बाबी पहली बार बेटी के साथ आए नजर
नई दिल्ली:

तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू और उनकी बेटी सितारा ने पहली बार किसी कपड़ों के ब्रांड के कमर्शियल में स्क्रीन शेयर की. इस मजेदार ऐड में जहां पापा-बेटी की जोड़ी खरीदारी करने जाती है और वापस लौटने पर सितारा उन्हें जेन-जी की भाषा सिखाती है. महेश बाबू लंबे बालों वाले लुक में दिखाई दिए जिसमें वह एसएस राजामौली के डायरेक्शन में बनी रही अपनी आने वाली फिल्म एसएसएमबी 29 में दिखाई देंगे. कपड़ों का यह ऐड महेश बाबू और सितारा के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया. वीडियो में सितारा को महेश बाबू को ड्रिप (फैशन सेंस), वाइब और फैम जैम जैसे क्लासिक जेन-जी शब्द सिखाते हुए देखा जा सकता है.

यहां देखें वीडियो:

पिता और बेटी की जोड़ी के लिए कमेंट सेक्शन प्यार से भरा हुआ था. कई यूजर्स ने कहा कि वे पिता और बेटी की तरह नहीं, बल्कि भाई और बहन की तरह दिखते हैं. बता दें कि सितारा इससे पहले म्यूजिक वीडियो और कमर्शियल्स में दिखाई दी थीं लेकिन यह पहली बार है जब उन्होंने पापा के साथ स्क्रीन शेयर की है. इससे पहले, वह महेश बाबू की फिल्म सरकारू वारी पाटा के 'पेनी' म्यूजिक वीडियो का हिस्सा थीं.

यहां देखें म्यूजिक वीडियो:

वर्कफ्रंट पर देखें तो महेश बाबू ने हाल ही में एसएस राजामौली की एसएसएमबी 29 के ओडिशा शेड्यूल को पूरा किया. ओडिशा के कोरापुट में महेश बाबू, प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुकुमारन की इस फिल्म का एक बड़ा एक्शन सीक्वेंस शूट किया गया. फिल्म का एक अहम सीन ऑनलाइन लीक हो गया था इसके बाद मेकर्स ने इस तरह के लीक से बचने के लिए कड़े कदम उठाए. एसएसएमबी 29 एक मेगा-बजट फिल्म है. एसएस राजामौली ने अभी तक फिल्म के कलाकारों और क्रू की अनाउंसमेंट नहीं की है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com