विज्ञापन
7 years ago
नई दिल्‍ली: देश के पांच राज्यों - उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा व मणिपुर - में पिछले एक महीने से भी ज़्यादा वक्त से चल रही चुनावी कवायद का समापन आज मतगणना के साथ हो जाएगा, और तय होगा कि जनता ने किस राज्य में किस पर भरोसा किया है, और गद्दी सौंपी है... सुबह 7 बजे से NDTV.in पर हम आपको Live दिखाएंगे न सिर्फ सभी रुझान और नतीजे, साथ ही दिग्गजों की जीत और हार का विश्लेषण भी...
 
यूपी में बीजेपी की सुनामी दिखी...
यूपी 403 सीट रुझान 401: बीजेपी 296, सपा-कांग्रेस-76, बीएसपी-20

यूपी विधानसभा चुनाव 2017 : बीजेपी दो तिहाई बहुमत के आंकड़ें के पार
यूपी 403 सीट रुझान 392: बीजेपी 280, सपा-कांग्रेस-77, बीएसपी-30
मणिपुर में इरोम शर्मिला चुनाव हारी, कांग्रेस के इबोबो सिंह जीते
गोवा में भी आम आदमी पार्टी की  बुरी स्थिति पर आप नेता आशुतोष ने कहा कि वहां के रुझानों से भी पार्टी हैरत में है.
आप नेता का कहना है कि पंजाब में हमें ऐसा लगा था कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार की उम्मीद थी. उन्हें अभी लगता है कि आगे बहुत कुछ बदल सकता है.
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता आशुतोष ने माना कि पंजाब के रुझानों से हैरानी हुई है. उन्होंने कहा कि जनता को जो भी फैसला होगा वह उसे स्वीकार करेंगे. लेकिन अभी केवल चार राउंड की गिनती हुई है और 10-12 राउंड की गिनती बाकी है.
गोवा चुनाव में मतों की गिनती जारी, कांग्रेस-बीजेपी में कड़ी टक्कर
स्थिति गोवा 40 सीट 20 के रझान : कांग्रेस 9,  बीजेपी 7, अन्य 4
लखनऊ में बीजेपी दफ्तर पर जश्न का माहौल

मणिपुर 60 सीट 22 के रझान : कांग्रेस 14,  बीजेपी 5, अन्य 3
पंजाब 117 सीटें 106 के रझान : कांग्रेस 61,  आप-21, अकाली+बीजेपी 23
रुझानों में कांग्रेस को बहुमत...
पंजाब में अभी तक के रुझानों से साफ आम आदमी पार्टी तीसरे नंबर पर खिसकी. सुबह से दूसरे नंबर पर थी.
पंजाब में मालवा में आम आदमी पार्टी की हवा ज्यादा नहीं दिख रही है.
पंजाब 117 सीटें 102 के रझान : कांग्रेस 57,  आप-21, अकाली+बीजेपी 23
पंजाब में अभी तक के रुझानों से साफ आम आदमी पार्टी तीसरे नंबर पर खिसकी. सुबह से दूसरे नंबर पर थी.
यूपी में रुझानों में बीजेपी  के आगे निकलने पर चुनाव विश्लेषक अभय दुबे ने एनडीटीवी से कहा कि यह बहुत बड़े सामाजिक समीकरण की जीत है.
उत्तराखंड में भी रुझानों में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार किया.
उत्तराखंड 70 सीट रुझान 56 : बीजेपी 45, कांग्रेस 10, बीएसपी 1
उत्तर प्रदेश में वोटों की गिनती जारी है. अभी तक के रुझानों में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार किया.
यूपी 403 सीट रुझान 296: बीजेपी 203, सपा-कांग्रेस-61, बीएसपी-27

साक्षी महाराज ने कहाकि  यूपी 20-22 दलित समाज, 27 फीसदी दलित समाज है. इसलिए बीजेपी को चाहिए कि दलित या ओबीसी से किसी को सीएम बनाया जाए.
मणिपुर 60 सीट 18 के रझान : कांग्रेस 10,  बीजेपी 5, अन्य 3
पंजाब 117 सीटें 91 के रझान : कांग्रेस 51,  आप-23, अकाली+बीजेपी 16
उत्तराखंड 70 सीट रुझान 49 : बीजेपी 39, कांग्रेस 8, बीएसपी 1
यूपी 403 सीट रुझान 285: बीजेपी 192, सपा-कांग्रेस-64, बीएसपी-24
यूपी : लखनऊ पूर्व से बीजेपी नेता आशुतोष टंडन आगे
यूपी 403 सीट रुझान 272: बीजेपी 184, सपा-कांग्रेस-60, बीएसपी-24
मणिपुर 60 सीट 14 के रझान : कांग्रेस 8,  बीजेपी 3, अन्य 3
गोवा 40 सीट 15 के रझान : कांग्रेस 8,  बीजेपी 5, अन्य 3
उत्तराखंड 70 सीट रुझान 41 : बीजेपी 33, कांग्रेस 6, बीएसपी 2
पंजाब 117 सीटें 77 के रझान : कांग्रेस 47,  आप-18, अकाली 11
यूपी 403 सीट रुझान 242: बीजेपी 159, सपा-कांग्रेस-53, बीएसपी-28
पहले चरण की गिनती की बाद यूपी के बलरामपुर की चार सीटों पर बीजेपी आगे. सभी ने अच्छी बढ़त बना ही है.
यूपी की राजधानी लखनऊ में बीजेपी के कार्यालय में पहले चरण की बढ़त के बाद कार्यकर्ताओं का जमावड़ा शुरू हो गया है और मोदी-मोदी के नारे लग रहे हैं.
यूपी 403 सीट रुझान 217: बीजेपी 146, सपा-कांग्रेस-45, बीएसपी-24
यूपी की लखनऊ कैंट सीट से बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी आगे
यूपी : इलाहाबाद पश्चिम से सिद्धार्थनाथ सिंह आगे
यूपी : सपा के गढ़ जसवंतनगर में बीजेपी आगे
यूपी 403 सीट रुझान 185: बीजेपी 123, सपा-कांग्रेस-37, बीएसपी-23
यूपी की लखनऊ कैंट सीट से बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी पीछे
पंजाब : जलालाबाद से आप नेता भगवंत मान आगे
यूपी : राजनाथ के बेटे पंकज सिंह आगे
यूपी 403 सीट रुझान 154: बीजेपी 102, सपा-कांग्रेस-35, बीएसपी-15
मणिपुर 60 सीट 4 के रझान : कांग्रेस 2,  बीजेपी 1, अन्य 1
गोवा 40 सीट 2 के रझान : कांग्रेस 2,  बीजेपी 0
उत्तराखंड 70 सीट रुझान 13 : बीजेपी 10, कांग्रेस 3, बीएसपी 0
यूपी 403 सीट रुझान 131: बीजेपी 87, सपा-कांग्रेस-29, बीएसपी-12
पंजाब 117 सीटें 34 के रझान : कांग्रेस 23,  आप-7, अकाली 4
यूपी 403 सीट रुझान 102: बीजेपी 63, सपा-कांग्रेस-26, बीएसपी-11
यूपी 403 सीट रुझान 86: बीजेपी 52, सपा-कांग्रेस-25, बीएसपी-7
उत्तराखंड 70 सीट रुझान 6 : कांग्रेस 2, बीजेपी 4
पंजाब 117 सीटें 21 के रझान : कांग्रेस 15,  अकाली 3, आप-3,
यूपी 403 सीट रुझान 86: बीजेपी 52, सपा-कांग्रेस-25, बीएसपी-7
यूपी 403 सीट रुझान 80: बीजेपी 49, सपा-कांग्रेस-24, बीएसपी-6
उत्तराखंड 70 सीट रुझान 2 : कांग्रेस 1, बीजेपी 1
पंजाब 117 सीटें 16 के रझान : कांग्रेस 13,  अकाली 2, आप-2,
पंजाब 117 सीटें 11 के रझान : कांग्रेस 9, आप-1, अन्य 1
यूपी 403 सीटों से रुझान 62: बीजेपी 38, सपा-कांग्रेस-16, बीएसपी-7
यूपी 403 सीटों से रुझान 57: बीजेपी 35, सपा-कांग्रेस-13, बीएसपी-8
यूपी 403 सीटों से रुझान 56: बीजेपी 34, सपा-कांग्रेस-13, बीएसपी-8
पंजाब : लांबी में कैप्टन अमरिंदर सिंह पीछे, प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ लड़ रहे हैं चुनाव
यूपी 403 सीटों से रुझान 52: बीजेपी 32, सपा-कांग्रेस-13, बीएसपी-7
यूपी-
सरधना पश्चिम से बीजेपी आगे
घोसी पूर्व बीजेपी आगे
गुन्नौर रोहिलखंड सपा आगे
उरई पूर्व बीजेपी आगे
मऊ से मुख्तार अंसारी बीएसपी आगे
शामली पश्चिम से बीजेपी आगे
बागपत पश्चिम से बीजेपी आगे.

यूपी 403 सीटों से रुझान 46: बीजेपी 29, सपा-कांग्रेस-10, बीएसपी-6
यूपी 403 सीटों से रुझान 43: बीजेपी 26, सपा-कांग्रेस-12, बीएसपी-5
यूपी 403 सीटों से रुझान 42: बीजेपी 26, सपा-कांग्रेस-10, बीएसपी-5
यूपी 403 सीटों से रुझान 35: बीजेपी 22, सपा-कांग्रेस-10, बीएसपी-4
यूपी 403 सीटों से रुझान 34: बीजेपी 19, सपा-कांग्रेस-11, बीएसपी-4
पंजाब 117 सीटों से रुझान : पहला रुझान कांग्रेस के पक्ष में.
यूपी 403 सीटों से रुझान  25: बीजेपी 13, सपा-कांग्रेस-9, बीएसपी-3
मणिपुर 60 :  पहला रुझान कांग्रेस के पक्ष में.
यूपी 403 सीटों से रुझान  : बीजेपी 9, सपा-कांग्रेस-5, बीएसपी-2
यूपी 403 : बीजेपी 8, सपा-कांग्रेस-4, बीएसपी-2
यूपी 12/403 : बीजेपी 7, सपा-कांग्रेस-3, बीएसपी-2
यूपी में अभी तक 2012 की तुलना में बीजेपी को फायदा है और 2014 की तुलना में कुछ नुकसान है.
फिलहाल डाक के द्वारा किए गए मतदान की गितनी जारी है.
यूपी 10/403: बीजेपी 5, एसपी-2, कांग्रेस -1, बीएसपी 2
यूपी 9/403: बीजेपी 4, एसपी-1, कांग्रेस -1, बीएसपी 2
अभी तक बीजेपी 3, सपा कांग्रेस 2 और बीएसपी 1 सीट पर  आगे. रोहिलखंड में सपा कांग्रेस का प्रत्याशी आगे है.
अभी तक बीजेपी 3, सपा कांग्रेस 1 और बीएसपी 1 सीट पर  आगे
शामली पश्चिम सीट पर बीजेपी आगे दिख रही है. मुख्तार अंसारी बीएसपी के आगे हैं. उरई पूर्व से बीजेपी आगे. कुंडा में राजा भैया निर्दलीय आगे हैं.
यूपी से पहले दो रुझान आए. पश्चिम यूपी में एक सीट पर बीजेपी और एक पर बीएसपी आगे चल रह है.
कमाल खान के अनुसार 2014 को 2017 में बीजेपी रीपीट नहीं कर पाएगी. उनका कहना है कि शुरू के दो चरणों में बीजेपी ज्यादा कुछ नहीं कर पाई लेकिन बाद में पीएम मोदी की जोरदार कैंपेनिंग का असर पड़ा है.
समाजशास्त्री अभय दुबे का मानना है कि जातियों के वोट एक साथ करना बहुत मुश्किल काम है. कुछ जातियों को छोड़कर.
लखनऊ में समाजवादी पार्टी के दफ्तर के बाहर से एनडीटीवी के कमाल खान ने बताया कि इस बार चुनाव में मोदी कल्ट बहुत खास है. लोगों को उनपर भरोसा है. बहुत बड़े वर्ग के लोग उनपर भरोसा कर रहे हैं. उनपर कोई जाति का प्रभाव नहीं दिख रहा है. इस के अलावा बीजेपी ने नॉन यादव ओबीसी पर फोकस किया है. बीजेपी ने 200 से ज्यादा सम्मेलन कर लोगों को यह समझाया. साथ ही बीजेपी ने पीएम मोदी को गरीबों का मसीहा बताया है. यह पहली बार है कि बीजेपी के पास मंडल, कमंडल भी है और कार्ल मार्क्स भी होगा.  बता दें कि केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने  कहा था कि पीएम मोदी कार्ल मार्क्स की तरह काम करना चाहते हैं.

केंद्रीय मंत्री विजय गोयल के घर के बाहर सुबह यह पोस्टर लगा हुआ दिखा. यह पोस्टर अपने आप में बहुत कुछ कह रहा है. यह पोस्टर सीधे बीएसपी, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर हमला है और कमल यानि बीजेपी की संभावित जीत की ओर इशारा कर रहा है.
पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव में पड़े वोटों की गिनती आरंभ हो चुकी है.
दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर भी चुनाव परिणामों को देखने और जश्न की पूरी तैयारी की गई है. आप पार्टी दो राज्यों में चुनाव लड़ रही है.


पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह के घर के बाहर जीत की उम्मीद में तैयारी की गई है. लेकिन इस बार पिछले चुनाव की तरह हलचल नहीं है.
एएनआई के अनुुसार यूपी बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य का बयान, राज्य में बीजेपी 2/3 बहुमत से जीत दर्ज करेगी. सपा बसपा का होगा सूपड़ा साफ...
देश  के सबसे छोटे राज्यों में शुमार गोवा में एग्जिट कोल के मुताबिक किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिल रहा है. हालांकि बीजेपी बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है. तस्वीर कुछ ही घंटों में साफ होगी. बीजेपी को सरकार बनाने के लिए फिर भी कुछ सीटें कम पड़ सकती है.  राज्य में मतगणना को लेकर पूरी तैयारी की गई है. गोवा चुनाव के परिणामों पर दिनभर अपडेट के लिए यहां पर क्लिक करें.
251 उम्‍मीदवारों की किस्‍मत का फैसला होगा. भाजपा की ओर से मुख्‍यमंत्री लक्ष्‍मीकांत पारसेकर और पूर्व मुख्‍यमंत्री दिगंबर कामत मैदान में है. आम आदमी पार्टी भी पहली बार मैदान में है. आम आदमी पार्टी ने एल्‍विस गोम्‍स के नेतृत्व में चुनाव लड़ा है.
गोवा में मुख्य लड़ाई बीजेपी और कांग्रेस में होने की संभावना एग्जिट पोल में बताई गई है.
गोवा में 40 सदस्‍यीय विधानसभा के लिए शनिवार को नतीजे सामने आने वाले हैं. बीजेपी पर जहां सत्ता में वापसी का दबाव है वहीं कांग्रेस भी शासन पाने के लिए पूरा जोर लगा रही है.
इरोम ने सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम, 1958 के खिलाफ बीते साल अपने 16 साल लंबे अनशन को तोड़कर अब इस कानून को निरस्त करने के लिए राजनीति में प्रवेश किया है. उन्होंने कानून को संवैधानिक तरीके से खत्म करने का वादा किया है. मणिपुर की मतगणना का पूरा अपडेट आप दिनभर यहां से प्राप्त कर सकते हैं.
मुख्यमंत्री इबोबी सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस ने चुनाव लड़ा है लेकिन पिछले 6 माह से असम की तर्ज पर कांग्रेस के नेताओं के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामा है. इस चरण में सभी की नजरें थौबल निर्वाचन क्षेत्र में मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह और मानवाधिकार कार्यकर्ता इरोम शर्मिला के बीच मुकाबले पर टिकी हुई हैं.
एनडीटीवी पोल ऑफ पोल्स के मुताबिक मणिपुर में सत्तारूढ़ कांग्रेस और भाजपा को क्रमश: 26 और 24 सीटें मिलने के आसार हैं. पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर के विधानसभा चुनाव के लिए आए एक्जिट पोल में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की मुकाबला होने के आसार हैं.
मणिपुर में विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी. 60 सदस्यीय मणिपुर विधानसभा में आज बहुमत हासिल करने के लिए 31 सीटें जरूरी हैं. कांग्रेस पिछले 15 सालों से पूर्वोत्तर के इस राज्य में सत्तारूढ़ है. भाजपा ने सत्ता में आने के लिए पूरा जोर लगाया था.
एग्जिट पोल के मुताबिक उत्तराखंड में बीजेपी सत्ता में लौटती दिख रही है. इंडिया टुडे और न्यूज 24 ने पार्टी के लिए आसान जीत का अनुमान जताया है दोनों सर्वे में इसे क्रमश: 46 से 53 सीट और 53 सीट मिलने की बात कही है जो 70 सदस्यीय विधानसभा में पूर्ण बहुमत का आंकड़ा है. उत्तराखंड में बीजेपी भारी जीत के दावे कर रही है वहीं राज्य के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य में गठबंधन सरकार के संकेत दिए हैं. रावत ने एनडीटीवी इंडिया से कहा कि वे बहुत सारे निर्दलियों के 'कायल' हैं और अगर उन्हें पूर्ण बहुमत मिल भी गया तो वह उन्हें साथ लेना चाहेंगे. पूरे लाइव अपडेट के लिए यहां पर क्लिक करें.

15 फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड में रिकॉर्ड वोटिंग दर्ज की गई थी. इस बार प्रदेश में कुल 68 फीसदी मतदान हुआ.
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगा. उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था और इसमें 74 लाख से ज्यादा मतदाता चुनाव में खड़े 628 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद की थी. प्रदेश में 35,78,995 महिला मतदाताओं समेत कुल 74,20,710 मतदाता 628 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला आज होने जा रहा है.
राज्य के 1.98 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. आम आदमी पार्टी पहली बार मैदान में है. सी वोटर के सर्वे में पंजाब में आप की सरकार बनती दिख रही है, वही एक्सिस के सर्वे में कांग्रेस की पू्र्ण बहुमत की सरकार का अनुमान जताया गया है. दोनों पार्टियों ने चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी थी. अगर एग्जिट पोल का अनुमान सही रहा तो राज्य में अकाली गठबंधन का 10 सालों का शासन समाप्त हो जाएगा. पढ़ें पूरी खबर

सत्तारूढ़ अकाली गठबंधन का सूपड़ा साफ होता नजर आ रहा है. राज्य में 4 फरवरी को वोटिंग हुई थी. 1145 प्रत्याशी मैदान में थे.  करीब एक महीने बाद अब नतीजों आने वाले हैं. राज्य में 117 सीटें हैं और करीब 76.69 फीसदी वोटिंग हुई थी.
पंजाब विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल के बाद शनिवार को असली नतीजों सामने आने वाले हैं. सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होने के साथ ही तस्वीर साफ होने लगेगी. पंजाब विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस में कड़ी टक्कर होने के आसार जताए गए हैं.
आयोग के मुताबिक, पूरे राज्य में 78 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. मतगणना का काम सुचारू रूप से चलाने के लिए अर्धसैनिक बलों की 187 कंपनियों की तैनाती की जाएगी
पहले चरण में 15 जिलों की 73 विधानसभा सीटों पर 11 फरवरी को वोट डाले गए थे. पहले चरण में शामली, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, बागपत जैसे जिले शामिल थे. दूसरे चरण में 11 जिलों की 67 सीटों के लिए 15 फरवरी को वोट डाले गए थे. तीसरे चरण में 69 सीटों पर 19 फरवरी को चुनाव कराया गया था. चौथे चरण में 53 सीटों पर 23 फरवरी को वोटिंग हुई. पांचवें चरण में 52 सीटों के लिए 27 फरवरी को तथा छठे चरण में 49 सीटों पर 4 मार्च को चुनाव संपन्न हुआ. सातवें चरण में 40 सीटों पर 8 मार्च को वोट डाले गए.
देश के पांच राज्यों में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा चर्चा यूपी विधानसभा की ही रही. देश के सबसे बड़े सूबे की सत्ता हासिल करने के लिए सभी दलों में होड़ है. यूपी में सात चरणों में चुनाव कराया गया था.
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगा. इसके लिए पूरे सूबे में 78 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. उम्मीद की जा रही है कि चुनाव का पहला परिणाम 10.30 से 11 बजे के बीच आ जाएगा. आज यूपी की कुल 403 सीटों पर वोटों की गिनती की जाएगी.
उत्तर प्रदेश में कुल 403 विधानसभा सीटें, मणिपुर में 60, उत्तराखंड में 70,  गोवा में 40 और पंजाब में 117 सीटें हैं. इन सीटों पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज होना है.
परिणाम घोषित होने के बाद विजेता उम्मीदवारों का नाम गजट में उल्लेखित होगा. गजट अधिसूचना ही पांचों राज्यों में अगली विधानसभा बनाने की प्रक्रिया शुरू करेगी.
जहां वोटिंग की पर्ची देने वाली ईवीएम इस्तेमाल की गई है, मतगणना एजेंट वोटिंग मशीन से जुड़े ड्रॉप बाक्स में पर्ची की गणना करने के लिए कह सकते हैं. हालांकि अंतिम निर्णय निर्वाचन अधिकारी का होता है.
मतगणना के दौरान 'बैलट यूनिट' को वरिष्ठ निर्वाचन अधिकारियों और उम्मीदवारों के एजेंटों की मौजूदगी में चालू किया जाता है और प्रति मशीन परिणाम हासिल करने के लिए परिणाम कमांड दिया जाता है.

निर्वाचन आयोग के अनुसार मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी और देर शाम तक समाप्त हो जाएगी. वोटों की गिनती 157 केंद्रों पर होगी. पंजाब में 53, गोवा में 2, उत्तर प्रदेश में 75, उत्तराखंड में 15 और मणिपुर में 12 केंद्रों पर मतों की गिनती होोगी. चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार डाक मत-पत्रों की गिनती होने के आधे घंटे बाद ईवीएम के वोटों की गिनती शुरू होगी.

तगणना शुरू होने के बाद सुबह 11 बजे तक रुझान मिलने शुरू हो जाएंगे. दोपहर 12 बजे तक चुनाव परिणामों की तस्वीर साफ हो सकती है. इसके साथ ही यह भी साफ होने लगेगा कि पांचों राज्यों में कौन-कौन से प्रमुख दल होंगे और सरकारों के गठन के लिए किस-किस तरह के समीकरण बन सकते हैं.
देश के पांच राज्यों - उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा व मणिपुर - में पिछले एक महीने से भी ज़्यादा वक्त से चल रही चुनावी कवायद का समापन कल मतगणना के साथ हो जाएगा, और तय होगा कि जनता ने किस राज्य में किस पर भरोसा किया है, और गद्दी सौंपी है... कल सुबह 7 बजे से NDTV.in पर हम आपको Live दिखाएंगे न सिर्फ सभी रुझान और नतीजे, साथ ही दिग्गजों की जीत और हार का विश्लेषण भी...

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
विधानसभा चुनाव 2017, Assembly Polls 2017, विधानसभा चुनाव 2017 परिणाम, Assembly Polls 2017 Results, Khabar Assembly Polls 2017, UP Assembly Poll 2017, UP Chunav, Hindi News, Up Election, उत्तर प्रदेश इलेक्शन रिजल्ट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com