विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2020

Nirahua Bhojpuri Holi Song 2020: निरहुआ होली पर लाए पॉलिटिकल सॉन्ग, लगने लगे राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे... देखें Video

Nirahua Bhojpuri Holi Song 2020: निरहुआ (Nirahua) होली पर पॉलिटिकल सॉन्ग 'सो सॉरी, होली में सूचना जारी बा (So Sorry)' लेकर आए हैं.

Nirahua Bhojpuri Holi Song 2020: निरहुआ होली पर लाए पॉलिटिकल सॉन्ग, लगने लगे राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे... देखें Video
Nirahua Bhojpuri Holi Song: निरहुआ (Nirahua) का नया सॉन्ग हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

Nirahua Bhojpuri Holi Song 2020: भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ (Nirahua) होली (Holi 2020) के मौके पर एक नया भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Gana) लेकर आए हैं, जो खूब वायरल हो रहा है. इस भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Video Song) ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर धूम मचा दी है. हालांकि, खास बात यह है कि इस  बार निरहुआ होली पर पॉलिटिकल सॉन्ग 'सो सॉरी, होली में सूचना जारी बा (So Sorry Holi Mein Suchana Jaari Ba)' लेकर आए हैं, जो काफी चर्चा में बना हुआ है. इस गाने में निरहुआ (Nirahua) और उनकी कोरस टीम के बीच गाने की प्रतियोगिता भी हो रही हैं. जहां कोरस टीम नेताओं को लेकर नारे लगा रहे हैं, वहीं, भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के जुबली स्टार निरहुआ कह रहे हैं कि होली (Holi Geet 2020) में राजनीति क्यों लेकर आ रहे हैं. 

Baaghi 3 Box Office Collection Day 3: टाइगर श्रॉफ की 'बागी 3' का तीसरे दिन तहलका, कमाए इतने करोड़

निरहुआ (Nirahua) के भोजपुरी सॉन्ग 'सो सॉरी, होली में सूचना जारी बा (So Sorry Holi Mein Suchana Jaari Ba)' की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे यूट्यूब पर अभी तक गाने को 8 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. निरहुआ के ये सॉन्ग 7 मार्च को रिलीज हुआ था. इस गाने को निरहुआ ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर पब्लिश किया गया है. वैसे भी भोजपुरी के सभी सुपरस्टार होली (Bhojpuri Holi Song 2020) गीत लेकर आ रहे हैं. 

Sooryavanshi अक्षय कुमार बोले- मैं किसी धर्म में यकीन नहीं करता, भारतीय होना ही...

निरहुआ (Nirahua) के इस गाने में राहुल गांधी जिंदाबाद, नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जिंदाबाद, मायावती और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) जिंदाबाद के नारे लगे हैं. वहीं, गाने में जम्मू-कश्मीर और राम मंदिर का मुद्दा भी उठाया गया है. बता दें, निरहुआ ने 2019 के लोकसभा चुनावों में उत्तर-प्रदेश की 'आजमगढ़' सीट से अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव लड़ा था. हालांकि, चुनाव में उनकी हार हो गई थी.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com