विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2019

Latest Bhojpuri Video: आम्रपाली दुबे और निरहुआ के डांस ने मचाई धूम, Video देख कहेंगे Wow!

Bhojpuri Cinema: भोजपुरी सिनेमा की सुपरहिट जोड़ी आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और निरहुआ (Nirahua) की जोड़ी हर बार कोई न कोई धमाका जरूर करती है...

Latest Bhojpuri Video: आम्रपाली दुबे और निरहुआ के डांस ने मचाई धूम, Video देख कहेंगे Wow!
Bhojpuri CInema: आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और निरहुआ (Nirahua) के डांस ने मचाया धमाल
नई दिल्ली:

Bhojpuri Cinema: भोजपुरी सिनेमा में आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और निरहुआ (Nirahua) की जोड़ी हर बार कोई न कोई धमाका जरूर करती है. ऐसा ही हाल ही में दोनों के वीडियो को देखकर भी लग रहा है. इस वीडियो में आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और निरहुआ (Nirahua) जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं. उनका यह डांस देखकर किसी का भी मन उनके साथ थिरकने का करेगा. वीडियो में आम्रपाली दुबे और निरहुआ अपनी ही फिल्म 'लल्लू की लैला' के गाने 'उड़नबाज' पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं. भोजपुरी फिल्मों की सुपरहिट जोड़ी आम्रपाली दुबे और निरहुआ का यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. 

रानू मंडल ने गाया 'क्या हुआ तेरा वादा', वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल

A post shared by Aamrapali (@aamrapali1101) on

आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और निरहुआ का यह वीडियो भोजपुरी सिनेमा अवॉर्ड्स का है, जिसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए आम्रपाली दुबे ने लिखा, "झलकियां." इस जबरदस्त डांस वीडियो में जहां आम्रपाली दुबे शिमरी ड्रेस में नजर आ रही हैं तो वहीं निरहुआ ने भी शिमरी ब्लेजर और ब्लैक ट्राउजर पहन रखा है. आम्रपाली दुबे ने दिखा दिया है कि वे शानदार एक्ट्रेस के साथ ही बेहतरीन डांसर भी हैं. 

सनी देओल के बेटे करण देओल के व्यवहार पर भड़के बॉलीवुड एक्टर, कहा-इंडस्ट्री में सफल...

Pawan wala dance lovely song @singhpawan999 ji ????????

A post shared by Aamrapali (@aamrapali1101) on

इस वीडियो के अलावा आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) ने एक और वीडियो साझा किया था, जिसमें वह पवन सिंह के गाने पर डांस करती नजर आ रही थी. इस वीडियो में आम्रपाली दुबे की एनर्जी और उनके डांस मूव्स तारीफ के लायक हैं. कोई भी उनका यह वीडियो देखकर उनके साथ थिरकने के लिए मजबूर हो सकता है. आम्रपाली दुबे का यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. 

..और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: