भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की सुपरहिट रोमांटिक जोड़ी खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) के नए वीडियो ने यूट्यूब (YouTube) पर धूम मचा रखी है. खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की भोजपुरी फिल्म (Bhojpuri Film) 'बलम जी लव यू (Balam Ji Love You)' का सॉन्ग 'इश्क बड़ा फकीरा रे' यूट्यूब पर छाया हुआ है और इसमें खेसारी-काजल की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया जा रहा है. भोजपुरी (Bhojpuri) की इस सुपरहिट जोड़ी का सॉन्ग दो दिन पहले रिलीज हुआ था और इसे अभी तक यूट्यूब पर आठ लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
बॉलीवुड प्रोड्यूसर ने मसूद अजहर को लेकर एक्ट्रेस पर साधा निशाना तो बोलीं- अजीत डोभाल छोड़कर आए थे...
भोजपुरी फिल्म (Bhojpuri Film) 'बलमजी लव यू (Balam Ji Love you)' के इस सॉन्ग में खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) लीड रोल में हैं. इस सॉन्ग को ओम झा, शिशिर पांडेय और हनी बी ने गाया है. इस सॉन्ग के लिरिक्स प्रेमांशु सिंह ने लिखे हैं और इसका म्यूजिक ओम झा ने दिया है. 'बलमजी लव यू' में खेसारी लाल यादव, अशोक समर्थ, काजल राघवानी, अक्षरा सिंह, शुभी शर्मा, स्मृति सिन्हा और संजय महानंद लीड रोल में हैं. 'बलम जी लव यू' को प्रेमांशु सिंह ने डायरेक्ट किया है.
विराट कोहली ने कुछ इस अंदाज में मनाया पत्नी अनुष्का शर्मा का बर्थडे, शेयर किया रोमांटिक Video
भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ईद (Eid) पर सलमान खान की फिल्म 'भारत (Bharat)' से टक्कर लेने जा रहे हैं. ईद पर खेसारी लाल यादव की 'कुली नं. 1' रिलीज होने जा रही है. अब भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव ने ‘कुली नं.1' को ईद पर रिलीज करने का फैसला लिया है. दिलचस्प यह है कि पिछली ईद पर भोजपुरी के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ की 'बॉर्डर' रिलीज हुई थी और इस फिल्म में निरहुआ के साथ आम्रपाली दुबे भी थीं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं