विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2021

Kajal Raghwani भोजपुरी स्टार के साथ उड़ा रही थीं देसी चाइनीज की दावत, तभी हुआ कुछ ऐसा छूट गई हंसी- देखें Video

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की एक्ट्रेस काजल राघवानी की जब भी कोई फिल्म आती है तो उसके गाने सुपरहिट रहते हैं. यही नहीं, सोशल मीडिया पर भी काजल राघवानी (Kajal Raghwani) की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है.

Kajal Raghwani भोजपुरी स्टार के साथ उड़ा रही थीं देसी चाइनीज की दावत, तभी हुआ कुछ ऐसा छूट गई हंसी- देखें Video
काजल राघवानी (Kajal Raghwani) का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की एक्ट्रेस काजल राघवानी की जब भी कोई फिल्म आती है तो उसके गाने सुपरहिट रहते हैं. यही नहीं, सोशल मीडिया पर भी काजल राघवानी (Kajal Raghwani) की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. काजल राघवानी अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर लगातार वीडियो शेयर करती रहती हैं. भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस (Bhojpuir Video) ने कुछ दिन पहले ही एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उनके साथ भोजपुरी स्टार अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) नजर आए थे. इस वीडियो में काजल राघवानी के साथ कुछ ऐसा होता है कि उनकी हंसी ही बंद नहीं होती है. 

Pawan Singh का नया भोजपुरी होली सॉन्ग रिलीज होते ही वायरल, अंजना सिंह संग खूब जमी जोड़ी- देखें Video

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'पावरी नहीं दावत चल रही है.' इस तरह उन्होंने पावरी हो रही है, ट्रेंड पर इस वीडियो को बनाया है. इस वीडियो में काजल राघवानी कहती हैं कि यह मैं हूं, ह कल्लू जी हूं...और फिर वह अटक जाती हैं क्योंकि वहां एक शख्स और मौजूद होते हैं. तो भोजपुरी स्टार अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) बताते हैं कि यह मेरे भाई हैं. इस तरह अपनी इस चूक पर काजल राघवानी ठहाके लगाकर हंसती हैं और उनकी हंसी रुकने का नाम ही नहीं लेती है. 

भोजपुरी एक्ट्रेस (Bhojpuri Actress) राघवानी (Kajal Raghwani) ने 2011 में फिल्म 'सुगना' से डेब्यू किया था. वह भोजपुरी के लगभग सभी सुपरस्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं. खेसारी लाल यादव के साथ उनकी कई सुपरहिट फिल्में आई हैं और दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी को खूब पसंद भी किया गया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Kajal Raghwani, Kajal Raghwani Video Arvind Akela Kallu, Bhojpuri Cinema, काजल राघवानी, भोजपुरी सिनेमा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com