Bhojpuri Cinema: चांदनी सिंह के साथ खेसारी लाल यादव
नई दिल्ली:
भोजपुरी सिनेमा की बिंदास बेब एक्ट्रेस चांदनी सिंह के एलबम 'मिलते मरद हमके भूलगईलू' ने YouTube पर जबरदस्त रिकॉर्ड कायम किया है. भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल यादव और चांदनी सिंह के इस एलबम को तीन महीने के अंदर तीन करोड़ लोगों ने देख लिया है. चांदनी सिंह इन दिनों लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं. इस एलबम में खेसारी लाल यादव को छेड़ते हुए चांदनी कहती हैं, 'अब तुम भी शादी कर लो.' इस पर खेसारीलाल यादव दुखी होकर कहते हैं, 'मिलते मरद हमके भूल गईलू.' इस तरह यह गाना मस्ती से भरपूर है.
शूटिंग देखने पहुंची थी ये लड़की और बन गई एक्ट्रेस, जानें कैसे मिला मौका
चांदनी सिंह अपनी म्यूजिक एलबम 'चोंए चोंए' से चर्चा में आईं थीं, और भोजपुरी एक्ट्रेस चांदनी सिंह का यह पहला म्युजिक विडियो खेसारीलाल यादव के साथ ही था. नवंबर 2016 में चांदनी सिंह की एलबम 'डोली में गोली मार देव' रिलीज हुई थी, और इससे उन्होंने खूब सुर्खियां लूटी थीं. इसके बाद चांदनी ने आधा दर्जन से ज्यादा म्यूजिक विडियो किए जिन्होंने यूट्यूब पर सनसनी दी.
ड्रीमगर्ल और पावरस्टार की कैमिस्ट्री से आया तूफान, YouTube पर 11 करोड़ बार देखा जा चुका है यह सॉन्ग
उत्तर प्रदेश के जौनपुर की रहने वाली चांदनी सिंह इन दिनों निर्माता निर्देशक अरविन्द चौबे की फिल्म 'मैं नागिन तू सपेरा' में अरविन्द अकेला कल्लू के अपॉजिट हैं. इस फिल्म को लेकर चांदनी काफी उत्साहित हैं. चांदनी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था, "मैं जब अपनी पहली एलबम कर रही थी तो मेरा वजह 75 किलो तक पहुंच गया था. धीरे धीरे जब मेरे दोस्तों ने सर्पोट किया और उत्साह बढ़ाया तो मैने बॉडी मेंटेन करना शुरू कर दी. तीन महीने में मैंने अपना वजन कम किया और उसके बाद 'चोंए चोंए' एल्बम की तो मेरा वजन काफी कम हो गया था. अब तो रेगुलर फिटनेस पर ध्यान देती हूं."
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
शूटिंग देखने पहुंची थी ये लड़की और बन गई एक्ट्रेस, जानें कैसे मिला मौका
चांदनी सिंह अपनी म्यूजिक एलबम 'चोंए चोंए' से चर्चा में आईं थीं, और भोजपुरी एक्ट्रेस चांदनी सिंह का यह पहला म्युजिक विडियो खेसारीलाल यादव के साथ ही था. नवंबर 2016 में चांदनी सिंह की एलबम 'डोली में गोली मार देव' रिलीज हुई थी, और इससे उन्होंने खूब सुर्खियां लूटी थीं. इसके बाद चांदनी ने आधा दर्जन से ज्यादा म्यूजिक विडियो किए जिन्होंने यूट्यूब पर सनसनी दी.
ड्रीमगर्ल और पावरस्टार की कैमिस्ट्री से आया तूफान, YouTube पर 11 करोड़ बार देखा जा चुका है यह सॉन्ग
उत्तर प्रदेश के जौनपुर की रहने वाली चांदनी सिंह इन दिनों निर्माता निर्देशक अरविन्द चौबे की फिल्म 'मैं नागिन तू सपेरा' में अरविन्द अकेला कल्लू के अपॉजिट हैं. इस फिल्म को लेकर चांदनी काफी उत्साहित हैं. चांदनी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था, "मैं जब अपनी पहली एलबम कर रही थी तो मेरा वजह 75 किलो तक पहुंच गया था. धीरे धीरे जब मेरे दोस्तों ने सर्पोट किया और उत्साह बढ़ाया तो मैने बॉडी मेंटेन करना शुरू कर दी. तीन महीने में मैंने अपना वजन कम किया और उसके बाद 'चोंए चोंए' एल्बम की तो मेरा वजन काफी कम हो गया था. अब तो रेगुलर फिटनेस पर ध्यान देती हूं."
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं