भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) फिल्मों के साथ-साथ अपने वीडियो सॉन्ग से भी खूब धमाल मचाते हैं. फैन्स को वो नियमित अंतराल पर नए गानों की सौगात देते हैं. खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का हाल ही में एक रोमांटिक सॉन्ग रिलीज हुआ है, जो यूट्यूब पर खूब धूम मचा रहा है. खेसारी लाल यादव के इस भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Song) का नाम 'जा जा जान भुला जइह' (Ja Ja Jaan Bhula Jaiha) है. खेसारी का यह गाना दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है.
Nora Fatehi ने कोरियोग्राफर संग 'बॉडी' सॉन्ग पर यूं किया जोरदार डांस, बार-बार देखा जा रहा Video
खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के इस गाने की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे अभी तक 55 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. गाने में खेसारी का पूरी तरह से मॉर्डन लुक नजर आ रहा है. गाने में उनके अंदाज और स्टाइल की फैन्स कॉमेंट के जरिए खूब तारीफ कर रहे हैं. खेसारी लाल यादव का यह नया सॉन्ग 12 दिसंबर को स्पीड रिकॉर्ड्स भोजपुरी यूट्यूब चैनल के बैनर तले रिलीज किया गया था.
Nora Fatehi ने कोरियोग्राफर संग 'बॉडी' सॉन्ग पर यूं किया जोरदार डांस, बार-बार देखा जा रहा Video
खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के गाने 'जा जा जान भुला जइह' (Ja Ja Jaan Bhula Jaiha) के बोल अजित हलचल ने लिखे हैं, जबकि आशीष वर्मा ने इसमें म्यूजिक दिया है. खेसारी ने गाने में अपनी आवाज देने के साथ-साथ एक्ट भी किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं