विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2021

Amrapali Dubey ने गाया 'पूछो जरा पूछो' सॉन्ग, तभी Nirahua ने पूछ ली यह बात...देखें वायरल Video

आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और निरहुआ (Nirahua) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Amrapali Dubey ने गाया 'पूछो जरा पूछो' सॉन्ग, तभी Nirahua ने पूछ ली यह बात...देखें वायरल Video
आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और निरहुआ (Nirahua)
नई दिल्ली:

भोजपुरी सुपरस्टार्स आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और निरहुआ (Nirahua) सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं. दोनों फिल्मों से तो धमाल मचाते ही हैं साथ ही सोशल मीडिया पोस्ट से भी फैन्स का ध्यान खींचते हैं. आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और निरहुआ (Nirahua) का फिर से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आम्रपाली, करिश्मा कपूर और आमिर खान की फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी' का फेमस सॉन्ग 'पूछो जरा पूछो' (Poocho Zara Poocho) गाती नजर आ रही हैं. हालांकि उनके गाने पर निरहुआ ने जो रिएक्शन दिया है, वो वायरल हो रहा है.

आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही आम्रपाली 'पूछो जरा पूछो' (Poocho Zara Poocho) सॉन्ग गाती हैं वैसे ही निरहुआ (Nirahua) कहते हैं 'क्या हुआ है.' निरहुआ के इतना कहते ही आम्रपाली दुबे अजीब सा रिएक्शन देते हैं. वीडियो में दोनों कलाकारों की जुगलबंदी फैन्स को हमेशा की तरह खूब पसंद आ रही है.

बता दें कि आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और निरहुआ (Nirahua) दोनों साथ में कई सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं. दोनों जल्द ही दोनों की जोड़ी फिर से फिल्म 'घर परिवार' में जमेगी. निरहुआ ने साल 2005 में लगातार 5 सुपरहिट फिल्में दी थीं. दिनेश लाल यादव बिग बॉस शो के कंटेस्टेंट रह चुके हैं. वहीं, आम्रपाली दुबे अपनी पढ़ाई के दौरान प्रारंभ में वह एक डॉक्टर बनना चाहती थी, लेकिन बाद में उन्होंने अपने करियर को अभिनय के क्षेत्र में आगे बढ़ाया. उन्होंने 'रहना है तेरी पलकों की छांव में' में सुमन के रूप में मुख्य भूमिका निभाई. उन्हें 2014 में भोजपुरी सिनेमा में दिनेश लाल यादव की फिल्म 'निरहुआ रिक्शावाला' से प्रसिद्धि मिली.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com