Advertisement

Saina Nehwal के बीजेपी में शामिल होने पर बैडम‍िंटन प्‍लेयर Jwala Gutta ने यूं कसा तंज..

अपने बयानों से अकसर व‍िवादों का केंद्र बनने वाली ज्‍वाला ने इसे ‘बेवजह’ पार्टी से जुड़ना करार दिया. ओल‍िंपिक पदक विजेता साइना के बुधवार को भाजपा में शामिल होने के बाद गुट्टा ने ट्वीट किया, ‘पहली बार सुना है. बेवजह खेलना शुरू किया और अब बेवजह पार्टी ज्वाइन की.’

Advertisement
Read Time: 15 mins
Jwala Gutta ने साइना के बीजेपी में शाम‍िल होने को लेकर ट्वीट क‍िया है
नई द‍िल्‍ली:

Jwala Gutta: शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल (Saina Nehwal) के भारतीय जनता पार्टी (BJP)में शामिल होने पर पूर्व युगल खिलाड़ी ज्वाला गट्टा (Jwala Gutta)ने उनका नाम लिये बिना तंज कसा है. अपने बयानों से अकसर व‍िवादों का केंद्र बनने वाली ज्‍वाला ने इसे ‘बेवजह' पार्टी से जुड़ना करार दिया (Jwala Gutta mocks Saina Nehwal). ओल‍िंपिक पदक विजेता साइना के बुधवार को भाजपा में शामिल होने के बाद गुट्टा ने ट्वीट किया, ‘पहली बार सुना है. बेवजह खेलना शुरू किया और अब बेवजह पार्टी ज्वाइन की.' दुनिया की पूर्व नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी साइना ने भाजपा में शामिल होने के बाद कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लिये अपनी कड़ी मेहनत से उन्हें प्रेरित किया है.

Advertisement

पुलेला गोपीचंद ने लगाया प्रकाश पादुकोण पर यह बड़ा आरोप 

गौरतलब है क‍ि साइना नेहवाल अपनी बहन चंद्रांशु नेहवाल के साथ बीजेपी में शामिल हुई है. बीजेपी ज्‍वाइन करने के बाद उन्‍होंने कहा, ' मैंने ऐसी पार्टी ज्वाइन की है जो देश के लिए इतना कुछ करती है. नरेंद्र मोदी सर दिन रात देश के लिए इतना मेहनत करते हैं. अभी मेरे लिए सब कुछ नया है, लेकिन मुझे सब कुछ अच्छा लग रहा है. नरेंद्र सर खेलों को बढ़ावा देते हैं, खेलों को बढ़ावा देने के ल‍िए उन्‍होंने 'खेलो इंडिया' जैसा अभ‍ियान शुरू क‍िया है.' साइना ने कहा, 'मैं बहुत हार्ड वर्किंग हूं. मैं मोदीजी के साथ देश के लिए कुछ करना चाहती हूं. मुझे राजनीति पसंद है. खेलो इंडिया से युवाओं को खेलने का मौका मिलता है. मोदीजी से मैं बहुत प्रेरित हूं.''

Advertisement

हरियाणा में जन्मी 29 साल की साइना नेहवाल (Saina Nehwal)भारत की मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी है, जिनकी फैन फॉलोइंग अच्‍छी खासी है. बैडमिंटन में वर्ल्ड नंबर वन रह चुकीं साइना को राजीव गांधी खेल रत्न और अर्जुन अवार्ड से नवाजा जा चुका है. अभी तक साइना ने कुल 24 अंतर्राष्ट्रीय खिताब जीत चुकी हैं. वहीं, लंदन ओलिंपिक में उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीता था. वह साल 2009 में दुनिया की दूसरी और साल 2015 में दुनिया की पहले नंबर की खिलाड़ी बनी थीं.

Advertisement

वीडियो: साइना नेहवाल ने पीएम मोदी को भेंट क‍िया बैडम‍िंटन रैकेट

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
कौन हैं PM Modi के सुपर-30 रत्न जिनके दम पर बना रहे विकसित भारत का रोडमैप?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: