Tata Zica
Tata अपनी नई हैचबैक कार Zica को जनवरी के पहले हफ्ते में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस कार को पहले कोडनेम Kite दिया गया था। बताया जा रहा है कि ये कार लॉन्च के बाद Tata Indica को रिप्लेस कर देगी। कंपनी ने इस कार को Nano और Bolt के बीच रखा है। अगर आप Tata Zica खरीदने का मन बना रहे हैं तो हम आपको बताते हैं वो बातें जिसका जानना आपके लिए जरूरी है।
Tata Zica को XO प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसी प्लेटफॉर्म पर कंपनी Indica eV2 को भी बनाती है बावजूद इसके Tata Zica मौजूदा Indica eV2 से काफी अलग नज़र आती है। लॉन्च के बाद Zica Tata के HorizoNext डिज़ाइन स्ट्रैटेजी पर तैयार की गई तीसरी कार होगी। हालांकि कंपनी ने जो टीवी कमर्शियल जारी किया है उसमें पूरी कार की झलक देखने को नहीं मिल रही। इस एड में गाड़ी की हेडलैंप, टेललैंप और फ्रंट ग्रिल की झलक देखने को मिल रही है।
गाड़ी के इंटीरियर के बारे में भी अभी तक को खुलासा नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि Zica के इंटीरियर Bolt और Zest से काफी मेल खाते हैं। अनुमान के मुताबिक Tata Zica में पावर विंडो, इलेक्ट्रिक ORVM, रियर डिफॉगर, 2-DIN ऑडियो सिस्टम, ब्लूटूथ, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और टेलिफोन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पावर स्टीयरिंग (EPS) और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे फीचर्स शामिल किए जा सकते हैं।
इंजन और परफॉरमेंस
बताया जा रहा है कि इस हैचबैक कार में 1.05-लीटर, 3 सिलिंडर डीज़ल इंजन लगाया जाएगा जो 64 बीएचपी की ताकत और 140Nm का टॉर्क देगा। वहीं इसके पेट्रोल मॉडल में 1.2-लीटर Revotron इंजन लगाया जाएगा जिसका इस्तेमाल कंपनी Bolt में भी करती है।
स्पेसिफिकेशन:
1. डीज़ल
इंजन: 1.05-लीटर, 3-सिलिंडर डीज़ल
पावर: 64 बीएचपी
टॉर्क: 140Nm
माइलेज: 25 किलोमीटर प्रति लीटर
ट्रांसमिशन: 5-स्पीड मैनुअल
2. पेट्रोल
इंजन: 1.2-लीटर, Revotron पेट्रोल
पावर: 80-85 बीएचपी (अनुमानित)
पावर: 110-120Nm (अनुमानित)
माइलेज: 16-18 किलोमीटर प्रति लीटर (अनुमानित)
ट्रांसमिशन: 5-स्पीड मैनुअल
कंपनी इस कार को Nano और Bolt के बीच में रखेगी। बाज़ार में Tata Zica हैचबैक का मुकाबला Maruti Suzuki Alto K10, Hyundai Eon, Renault Kwid, Hyundai Grand i10, Maruti Suzuki Celerio से होगा। अनुमान के मुताबिक Tata Zica की कीमत 4 लाख रुपये से लेकर 5 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है।
Tata Zica को XO प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसी प्लेटफॉर्म पर कंपनी Indica eV2 को भी बनाती है बावजूद इसके Tata Zica मौजूदा Indica eV2 से काफी अलग नज़र आती है। लॉन्च के बाद Zica Tata के HorizoNext डिज़ाइन स्ट्रैटेजी पर तैयार की गई तीसरी कार होगी। हालांकि कंपनी ने जो टीवी कमर्शियल जारी किया है उसमें पूरी कार की झलक देखने को नहीं मिल रही। इस एड में गाड़ी की हेडलैंप, टेललैंप और फ्रंट ग्रिल की झलक देखने को मिल रही है।
गाड़ी के इंटीरियर के बारे में भी अभी तक को खुलासा नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि Zica के इंटीरियर Bolt और Zest से काफी मेल खाते हैं। अनुमान के मुताबिक Tata Zica में पावर विंडो, इलेक्ट्रिक ORVM, रियर डिफॉगर, 2-DIN ऑडियो सिस्टम, ब्लूटूथ, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और टेलिफोन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पावर स्टीयरिंग (EPS) और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे फीचर्स शामिल किए जा सकते हैं।
इंजन और परफॉरमेंस
बताया जा रहा है कि इस हैचबैक कार में 1.05-लीटर, 3 सिलिंडर डीज़ल इंजन लगाया जाएगा जो 64 बीएचपी की ताकत और 140Nm का टॉर्क देगा। वहीं इसके पेट्रोल मॉडल में 1.2-लीटर Revotron इंजन लगाया जाएगा जिसका इस्तेमाल कंपनी Bolt में भी करती है।
स्पेसिफिकेशन:
1. डीज़ल
इंजन: 1.05-लीटर, 3-सिलिंडर डीज़ल
पावर: 64 बीएचपी
टॉर्क: 140Nm
माइलेज: 25 किलोमीटर प्रति लीटर
ट्रांसमिशन: 5-स्पीड मैनुअल
2. पेट्रोल
इंजन: 1.2-लीटर, Revotron पेट्रोल
पावर: 80-85 बीएचपी (अनुमानित)
पावर: 110-120Nm (अनुमानित)
माइलेज: 16-18 किलोमीटर प्रति लीटर (अनुमानित)
ट्रांसमिशन: 5-स्पीड मैनुअल
कंपनी इस कार को Nano और Bolt के बीच में रखेगी। बाज़ार में Tata Zica हैचबैक का मुकाबला Maruti Suzuki Alto K10, Hyundai Eon, Renault Kwid, Hyundai Grand i10, Maruti Suzuki Celerio से होगा। अनुमान के मुताबिक Tata Zica की कीमत 4 लाख रुपये से लेकर 5 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं