Tata Kite
टाटा मोटर्स अपने HorizoNext प्रोडक्ट स्ट्रैटेजी के तहत कई नए प्रोडक्ट लाने की तैयार कर रही है। इस स्ट्रैटजी के तहत Zest और Bolt को पहले ही बाज़ार में उतारा जा चुका है। अब खबर है कि कंपनी अपनी इंट्री लेवल हैचबैक कार Kite को भी लॉन्च करने जा रही है। Tata Kite को दिसंबर में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने एक टीवी कमर्शियल के द्वारा इस कार की पहली झलक भी लोगों को दिखा दी है।
इंट्री-लेवल हैचबैक सेगमेंट में Kite कंपनी की पहली कार होगी। इस सेगमेंट में पहले से ही Maruti Suzuki और Hyundai का दबदबा रहा है। ऐसे में टाटा मोटर्स के पास इस सेगमेंट में एक नया प्रोडक्ट उतारना जरूरी हो गया था।
टाटा मोटर्स ने हाल ही में मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी को कंपनी का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। अब मेस्सी का एक प्रमोशनल वीडियो भी जारी किया गया है जिसमें हमें Kite की झलक देखने को मिलती है। इस वीडियो में Tata Kite की हेललैंप और पिछला हिस्सा नज़र आ रहा है।
बताया जा रहा है कि इस हैचबैक कार में 1.05-लीटर, 3 सिलिंडर डीज़ल इंजन लगाया जाएगा जो 64 बीएचपी की ताकत और 140Nm का टॉर्क देगा। वहीं इसके पेट्रोल मॉडल में 1.2-लीटर Revotron इंजन लगाया जाएगा जिसका इस्तेमाल कंपनी Bolt में भी करती है।
Tata Kite को XO प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इस कार को कंपनी के सानंद, गुजरात स्थित प्लांट में तैयार किया जाएगा। कार को दिसंबर में लॉन्च किया जाना है। इस कार से जुड़ी ज्यादा जानकारी हम जल्द ही आप तक पहुंचाएंगे।
इंट्री-लेवल हैचबैक सेगमेंट में Kite कंपनी की पहली कार होगी। इस सेगमेंट में पहले से ही Maruti Suzuki और Hyundai का दबदबा रहा है। ऐसे में टाटा मोटर्स के पास इस सेगमेंट में एक नया प्रोडक्ट उतारना जरूरी हो गया था।
टाटा मोटर्स ने हाल ही में मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी को कंपनी का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। अब मेस्सी का एक प्रमोशनल वीडियो भी जारी किया गया है जिसमें हमें Kite की झलक देखने को मिलती है। इस वीडियो में Tata Kite की हेललैंप और पिछला हिस्सा नज़र आ रहा है।
बताया जा रहा है कि इस हैचबैक कार में 1.05-लीटर, 3 सिलिंडर डीज़ल इंजन लगाया जाएगा जो 64 बीएचपी की ताकत और 140Nm का टॉर्क देगा। वहीं इसके पेट्रोल मॉडल में 1.2-लीटर Revotron इंजन लगाया जाएगा जिसका इस्तेमाल कंपनी Bolt में भी करती है।
Tata Kite को XO प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इस कार को कंपनी के सानंद, गुजरात स्थित प्लांट में तैयार किया जाएगा। कार को दिसंबर में लॉन्च किया जाना है। इस कार से जुड़ी ज्यादा जानकारी हम जल्द ही आप तक पहुंचाएंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Tata Motor, Tata Kite, Tata Kite Hatchback, Tata Kite Launch, टाटा मोटर्स, टाटा काइट, टाटा काइट हैचबैक, टाटा की नई कार