Renault Duster Explore Limited Edition
Renault ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Duster का लिमिटेड एडिशन मंगलवार को लॉन्च किया। इसे Duster Explore नाम दिया गया है। Duster Explore दो डीज़ल वेरिएंट के साथ बाज़ार में मौजूद है जिसमें 85PS RXL और 110PS RXL शामिल है। 85PS RXL वेरिएंट की कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) और 110PS RXL वेरिएंट की कीमत 11.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।
इसमें कोई शक नहीं है कि कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में Renault Duster काफी मशहूर हो चुकी है। लेकिन हाल ही में लॉन्च हुई Hyundai Creta और Maruti Suzuki S-Cross के लॉन्च होने के बाद इस सेगमेंट में Duster को कड़ी टक्कर मिल रही है और इसी रेस में आगे निकलने के लिए कंपनी ने Duster का लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है।
लिमिटेड एडिशन Duster Explore में वो सारे फीचर्स दिए गए हैं जो RXL ट्रिम में उपलब्ध हैं। लेकिन इनके अलावा जो फीचर्स शामिल किए गए हैं उनमें डार्क क्रोम फ्रंट ग्रिल और स्किड प्लेट, नई रेसिंग स्ट्रिप, फ्रंट आर्मर, डबल बैरल हेडलैंप और क्रोम फिनिश्ड टेल-गेट शामिल है।
अब बात गाड़ी के इंटीरियर की। Duster Explore में क्रोम डोर हैंडल, ऑरेंज डोर ट्रिम फैब्रिक इंसर्ट, स्पोर्टी 'Nouveau Orange' थीम फैब्रिक अपहोल्सट्री, गियर शिफ्ट बेलो जैसे कई छोटे मोटे फीचर्स शामिल किए गए हैं। साथ ही इस लिमिटेड एडिशन में इको मोड, गियरशिफ्ट इंडिकेटर और क्रूज़ कंट्रोल जैसे दूसरे अच्छे फीचर को भी शामिल किया गया है।
इसमें कोई शक नहीं है कि कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में Renault Duster काफी मशहूर हो चुकी है। लेकिन हाल ही में लॉन्च हुई Hyundai Creta और Maruti Suzuki S-Cross के लॉन्च होने के बाद इस सेगमेंट में Duster को कड़ी टक्कर मिल रही है और इसी रेस में आगे निकलने के लिए कंपनी ने Duster का लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है।
लिमिटेड एडिशन Duster Explore में वो सारे फीचर्स दिए गए हैं जो RXL ट्रिम में उपलब्ध हैं। लेकिन इनके अलावा जो फीचर्स शामिल किए गए हैं उनमें डार्क क्रोम फ्रंट ग्रिल और स्किड प्लेट, नई रेसिंग स्ट्रिप, फ्रंट आर्मर, डबल बैरल हेडलैंप और क्रोम फिनिश्ड टेल-गेट शामिल है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं